महाराष्ट्र

ड्रग्स सप्लाई करनेवाले को एनसीबी ने किया गिरफ्तार

पांच लाख रूपये की मेफेड्रान बरामद

  • फिल्म, सीरियल, मॉडलिंग की दुनिया से जुडे लोगों को पहुंचाता था नशे की खेप

मुंबई/दि.25 – टेलीवीजन कलाकारों और मॉडल्स को नशे की खेप पहुंचानेवाले एक और आरोपी पर एनसीबी ने शिकंजा कसा है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अकबर चौकट है. अकबर लोखंडवाला, ओशिवरा और वर्सोवा जैसे इलाकों में ड्रग सप्लाई करता था. जहां बडी संख्या में फिल्म, सीरियल और मॉडलिंग की दुनिया से जुडे लोग रहते है. आरोपी के पास से एनसीबी ने पांच लाख रूपए कीमत की मेफेड्रॉन भी बरामद की है.
पकडा गया आरोपी महानगर में नशे की खेप के बडे सप्लायर अब्दुल वाहिद उर्फ सुल्तान मिर्जा के लिए काम करता है. एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि अब्दुल वहिद पश्चिमी उपनगरों में नशीले पदार्थों का सबसे बडा सप्लायर था. उसे पिछले साल नवंबर महिने में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. उसकी कार से भारी मात्रा में हशीश, गांजा और मेफेड्रॉन जैसे नशीले पदार्थ बरामद किए गए थे. मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन रहे एक व्यक्ति के जीवन पर आधारित फिल्म देखकर वाहिद ने अपना नाम सुल्तान मिर्जा रख लिया था. अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत की मौत के बाद बॉलीवुड में फैले ड्रग्स के जाल को खत्म करने की कोशिश में जुटी एनसीबी अब तक दर्जनों कलाकारों और ड्रग्ज पेडलरों पर शिकंजा कस चुकी है.

Related Articles

Back to top button