मुंबई/दि.२५ – सुशांत सिंह राजपूत केस मामले में लंबे समय से जांच चल रही है और अब तक केस कुछ भी साफ नहीं हो सका है, इस पर निराशा जताते हुए सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने एनसीबी की जांच पर सवाल उठाए. साथ ही कहा कि मुंबई पुलिस की तरह एनसीबी सितारों की फैशन परेड करा रही है.
सुशांत सिंह के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा कि केस की जांच में देरी हो रही है. उन्होंने मुंबई पुलिस के बाद एनसीबी की ओर से हो रही जांच पर निराशा जताते हुए कहा कि वह जांच में देरी कर रही है. मुंबई पुलिस की तरह एनसीबी भी सितारों की फैशन परेड करा रही है. अगर रिया ड्रग्स सिंडिकेट में शामिल है तो उन पर गंभीर केस बनता है.
वकील विकास सिंह ने कहा कि आरोपी रिया चक्रवर्ती का कहना है कि वह सुशांत सिंह के लिए ड्रग्स खरीदती थी तो क्या उनके कहने पर खरीदती थी या खुद खरदी कर देती थी. उन्हें ड्रग्स किस तरह से दिया जाता था, वह उन्हें चाय या कॉफी आदि किस में मिलाकर देती थीं, लेकिन अब सुशांत नहीं है तो कैसे साफ होगा कि क्या वह सच बोल रही हैं. आरोपी कुछ भी कह सकता है.
विकास सिंह ने कहा कि एम्स के एक डॉक्टर ने सुशांत की कुछ तस्वीरों को देखकर कहा था कि यह मौत खुदकुशी नहीं हो सकती है. उन्होंने सीबीआई पर सवाल किया कि सीबीआई एम्स की टीम से अब तक क्यों नहीं मिली. इस केस में सीबीआई अब तक मर्डर केस क्यों नहीं दर्ज किया.
सुशांत केस में सीबीआई पर सुस्ती का आरोप लगाते हुए वकील विकास सिंह ने कहा कि अमूमन बड़े केस में सीबीआई की ओर से बयान जारी किए जाते हैं, लेकिन इस केस में आज तक एक भी बयान नहीं आया. जो कि गंभीर बात है. सीबीआई को आजतक की जांच में क्या मिली उसका खुलासा करें.
विकास सिंह ने कहा कि सुशांत सिंह केस में मामला जिस तरह लटका है उस पर हम कुछ नहीं कर पा रहे. जांच को सही ट्रैक पर लाना जरूरी है.