महाराष्ट्रमुख्य समाचार

तीन जिलों में एनसीबी का छापा, 100 किलो ड्रग्ज बरामद

25 लाख की रोकड के साथ 3 गिरफ्तार

मुंबई/दि.23- नार्कोटिस कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी द्वारा महाराष्ट्र के औरंगाबाद, जालना व नांदेड में एक साथ छापामार कार्रवाई करते हुए करीब 100 किलो ड्रग्ज बरामद किया गया. साथ ही इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
जानकारी के मुताबिक मुंबई एनसीबी की टीम ने नांदेड में डोडा पाउडर बनानेवाले एक कारखाने पर छापा मारा और इस कार्रवाई में करीब 50 किलो डोडा पाउडर के साथ ही 25 लाख रूपये की नकद राशि बरामद की गई. यह कारखाना नांदेड शहर के विमानतल पुलिस स्टेशन के कार्यक्षेत्र अंतर्गत चल रहा था. जिसके बारे में जानकारी मिलने पर मुंबई एनसीबी की टीम नांदेड पहुंची और यहां से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, करीब एक सप्ताह पहले ही एनसीबी ने 1 हजार 127 किलो गांजा रहनेवाला ट्रक नांदेड में ही पकडा था. वहीं अब मुंंबई एनसीबी की टीम ने नांदेड आकर डोडा पाउडर बनानेवाले कारखाने पर छापा मारा. ऐसे में अब यह सवाल उठाया जा रहा है कि, नांदेड की विमानतल पुलिस को इस बारे में कोई जानकारी कैसे नहीं थी. वहीं इसके अलावा औरंगाबाद व जालना में भी दो छापे मारते हुए मुंबई एनसीबी की टीम ने 50 किलो ड्रग्ज बरामद करते हुए अन्य दो लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों मामलों की जांच चल रही है.

Related Articles

Back to top button