महाराष्ट्र

दाउद के गुर्गे राजिक को एनसीबी ने भेजा समन

मुंबई/दि.13 – महानगर में ड्रग्स के कारोबार पर शिकंजा कसने की कोशिश्या में जुटी नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सोमवार को भगोडे माफिया सरगना दाउद इब्राहिम के गुर्गे राजिक चिकना को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले एनसीबी ने स्थानीय पुलिस की मदद से राजिक के भाई दानिश चिकना को दो अप्रैल को राजस्थान से गिरफ्तार किया था. आरोप है कि, दानिश डोंगरी इलाके में दाउद की ड्रग्स की फैक्टरी चलाता था. उस पर हत्या समेत छह मामले पहले से दर्ज है. पकडे जाने पर तलाशी के दौरान उसकी कार से ड्रग्स भी बरामद हुई है. एनआईए को शक है कि, राजिक भी ड्रग्स के कारोबार में शामिल है. राजिक के राजनीतिज्ञों से भी रिश्ते है. दानिश और राजिक के पिता युसुफ चिकना को दाउद का करीबी बताया जाता है. कुछ दिनोें पहले एनसीबी ने डोंगरी इलाके में जिस ड्रग्स की फैक्टरी को पकडा था शक है कि, उसे दानिश और राजिक मिलकर चला रहे थे. छापेमारी के दौरान रफीक नाम के ड्रग पेडलर समेत कुछ आरोपी एनसीबी के हत्थे चढे थे लेकिन बाकी आरोपी फरार हो गए थे. आरोपियों ने ड्रग्स छिपाने के लिए जमीन के नीचे तहखाना बनाया था, जबकि बाहर एक टेंपो खडी कार ऐसे दिखाते थे जैसे वहां सब्जी बेचने का काम होता है. डोंगरी इलाके में ही ड्रग्स की एक और फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए एनसीबी ने चिंकू पठान और अरिफ भुजवाला नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

Related Articles

Back to top button