महाराष्ट्र

NCB की रडार पर है सबसे बड़ा ड्रग तस्कर मूसा

कोलंबियन कार्टेल से हैं संबंध

मुंबई/दि.19 – नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के रडार पर आजकल मुंबई का सबसे बड़ा ड्रग माफिया मूसा (Musa) है. मूसा एक अफ्रीकी नागरिक है जिसके तार दुनिया के सबसे क्रूर कोलंबिया के कार्टेल (Colombian cartel) से जुड़े बताए जाते हैं. जांच में ऐसे सबूत भी मिले हैं कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को ड्रग सप्लाई करने के पीछे भी मूसा का ही नेटवर्क है. एक अनुमान के मुताबिक मूसा अपने ड्रग के धंधे से हर दिन करीब 2 करोड़ रुपए की कमाई करता है. उसे मुंबई का सबसे बड़ा ड्रग सप्लायर माना जाता है और उसके संबंध कई बड़े-बड़े लोगों से भी बताए जाते हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक NCB ने बीते हफ्ते मूसा को गिरफ्तार करने के लिए रेड मारी थी लेकिन वो भागने में कामयाब रहा. NCB सूत्रों के मुताबिक मूसा की एक सुरक्षा टीम है. उसके साथ बंदूक और तलवारों से लैस बॉडीगार्ड्स भी होते हैं. मूसा अपना पूरा काला कारोबार मानखुर्द और वाशी के बीच एक जंगल (forest of Vashi) के इलाके से चलाता है. मूसा और उसके लोग इस इलाके से पूरी तरह वाकिफ हैं लेकिन पुलिस और अन्य एजेंसियों के लोगों के लिए जंगल के आसपास दलदल होने के चलते यहां तक पहुंचना आसान नहीं है.

बीते हफ्ते NCB ने जो छापा मारा था उसमें मूसा तो भाग निकला लेकिन उसका पर्सनल बॉडीगार्ड ओबियोरा एकवेलर गिरफ्तार कर लिया गया था. मूसा के लोगों ने इस छापेमारी के दौरान एनसीबी के अधिकारियों पर फायरिंग की थी जिसमें कई लोग घायल भी हो गए थे. मूसा मुंबई में कोकीन, हेरोइन और एमडी का सब से बड़ा सप्लाइयर है. उसका नाम सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद ड्रग रैकेट से जुड़े मामले की छानबीन में भी सामने आया था. माना जाता है कि मुंबई की पॉश पार्टियों में उसी की ड्रग सप्लाई होती है.
NCB सूत्रों के मुताबिक मूसा कभी भी अपने अड्डे यानी जंगल से बाहर नहीं जाता है. मुंबई के सारे ड्रग्स पैडलर यहीं आते हैं और ड्रग खरीद कर ले जाते हैं. हालांकि अड्डे में जा कर मूसा से मिलना आसान नहीं, उसकी सुरक्षा टीम हर एक शख्स पर कड़ी नज़र रखती है. अड्डे में आने से पहले मूसा का अंगरक्षक ड्रग्स लेने आए पैडलर की बंदूक और तलवार की नोक पर तलाशी लेता था, फिर उसका फ़ोटो खींचता है. पूरी तसल्ली के बाद ही कोई भी मूसा से मिल पाता है. मूसा का कनेक्शन कोलम्बिया ड्रग कार्टेल के साथ है और वह कार्टेल का ही काम मुंबई में संभालता है.

Related Articles

Back to top button