महाराष्ट्र

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने किया सीरम इंस्टीट्यूट का दौरा

कहा-दुर्भाग्यपूर्ण घटना

मुंबई/दि.२३ – एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को सीरम इंस्टीट्यूट का दौरा किया है. यहां दो दिन पहले आग लगने की घटना सामने आई थी. इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई थी. पवार ने घटनास्थल का मुआयना किया. उनके साथ एसआईआई के सीईओ अदार पूनावाला भी मौजूद थे.
सीरम इंस्टीट्यूट में कोरोना वायरस की वैक्सीन कोविशील्ड बनाई जा रही है. कंपनी के सीईओ ने इस दौरान बताया कि आग लगने से वैक्सीन के उत्पादन पर कोई असर नहीं हुआ है. सीरम इंस्टीट्यूट से वापसी के बाद पवार ने ट्वीट कर लिखा कि, आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद सीरम इंस्टीट्यूट पुणे का दौरा किया. साथ में अदार पूनावाला भी मौजूद थे. दरअसल,सीरम इंस्टीट्यूट के मंजरी परिसर में पांच मंजिला निर्माणाधीन भवन में गुरुवार को आग लगने के चलते ठेके पर काम करने वाले पांच मजदूरों की मौत हो गई थी. इंस्टीट्यूट के मंजरी परिसर में ही कोविड-19 की वैक्सीन कोविशील्ड का उत्पादन हो रहा है. एसआईआई ने शुक्रवार को कहा था कि उसके परिसर में लगी आग से उसे 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. इससे पहले शुक्रवार को सीएम उद्धव ठाकरे ने भी पुणे स्थित इंस्टीट्यूट का दौरा किया था. ठाकरे ने कहा था कि जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि परिसर में आग दुर्घटनावश लगी या किसी ने जानबूझकर ऐसा किया था. पुलिस और अन्य एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं. इससे पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा था कि हमने जांच के आदेश दे दिए गए हैं और प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं. देश और दुनिया भर से इस घटना को लेकर चिंता व्यक्त की गई थी.

Related Articles

Back to top button