महाराष्ट्र

राकांपा नेता एकनाथ खडसे कोरोना पाजीटीव

बाम्बे अस्पताल में उपचार के लिए होंगे भर्ती

जलगांव/दि.१९ –  पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता एकनाथ खडसे की कोरोना रिपोर्ट पाजीटीव आयी है. इस बारे की पृष्टि स्वयंम खडसे ने की है. खडसे ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि मेरी तबीयत ठीक है, सेहत की चिंता करने की जरूरत नहीं है. वहीं उन्होंने अपने संपर्क में आनेवाले लोगों से जांच करने का भी आह्वान किया.
बता दें कि बीते सप्ताह से खडसे परिवार में उनकी बेटी रोहिणी खडसे खेवलकर और उनके पति और बेटे पॉजीटीव पाए गए थे. उस समय खडसे की रिपोर्ट निगेटीव आयी थी. लेकिन बीते कुछ दिनों से खांसने की परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. उसी समय से वे डॉक्टर की निगरानी में थे. परंतु अब उनकी कोरोना रिपोर्ट पाजीटीव पायी गयी. वे मुंबई के बॉम्बे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती होंगे.
यहां बता दें कि अब तक अनेक राजनीतिक नेताओं को कोरोना के संक्रमण के लपेटे में आ चुके है. कुछ दिनों पहले उपमुख्यमंत्री अजित पवार और विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस को कोरोना का संक्रमण हुआ था. इससे पूर्व मंत्री मंडल के धनंजय मुंडे, एकनाथ शिंदे, जीतेंद्र आव्हाड, बच्चू कडू, अशोक चव्हाण, विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोल सहित अन्यों को कोरोना का संक्रमण हो चुका है.

Back to top button