महाराष्ट्रमुख्य समाचार

राकांपा सांसद कोल्हे ने की शाह से भेंट

चर्चाएं उफान पर

पुणे/दि.1 – शिरुर के सांसद डॉ. अमोल कोल्हे ने देश के गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की. राकांपा नेता के अमित शाह से मिलने के कारण अनेक प्रकार की अटकलें शुरु हो गई है. जबकि डॉ. कोल्हे का कहना है कि, उनका ‘शिव प्रताप गरुड झेप’ सिनेमा 5 अक्टूबर को प्रदर्शित होने वाला है. इसी संदर्भ में उन्होंने अमित शाह से भेंट की. सांसद कोल्हे ने यह भी बताया कि, फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज की आगरा से चतुराई पूर्ण रिहाई का रोमांच बताने का प्रयास हुआ है. स्वयं कोल्हे ने शिवाजी महाराज की भूमिका की है. उल्लेखनीय है कि, डॉ. कोल्हे संसद में सरकार विरोधी स्पष्ट भूमिका के लिए जाने जाते है. प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की कार्यपद्धति पर कोल्हे ने अनेक बार आलोचना की है. डॉ. कोल्हे के शिरुर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा ने केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को लगातार जनसंपर्क बढाने कहा है. गत दिनों रेणुका सिंह ने शिरुर में मुक्काम किया था. ऐसे में डॉ. कोल्हे की अमित शाह से भेंट राजनीतिक अटकल को बल दे रही है. यह भी स्मरण करा दें कि, कुछ रोज पहले राकांपा के खानदेश के बडे नेता एकनाथ खडसे ने अपनी सांसद बहू रक्षा खडसे के संग दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात का प्रयास किया था. शाह से वे मिल नहीं पाये. तब फोन से बातचीत हुई थी.

Related Articles

Back to top button