महाराष्ट्र

सीएम ठाकरे से मिले राकांपा सुप्रीमो शरद पवार

  •  मुलाकात के बाद 1 जून को राकांपा के मंत्रियों की होगी बैठक

  • राजनीतिक चर्चाओं और कयासों का दौर हुआ तेज

मुंबई/दि.27 – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष व सांसद शरद पवार ने गुरूवार को राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे से मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक चर्चाएं शुरू होने के बीच पता चला है कि, अब शरद पवार द्वारा आगामी 1 जून को राकांपा के मंत्रियों की बैठक बुलाई जायेगी. जिसके चलते अब राज्य में राजनीतिक अनुमानों व कयासों का दौर तेज हो गया है.
उल्लेखनीय है कि, कोविड महामारी, मराठा आरक्षण, पदोन्नति में आरक्षण और चक्रावात जैसे कई मसलों पर सत्ता पक्ष व विपक्ष इस समय आमने-सामने है. वहीं बीते कुछ दिनों से महाविकास आघाडी सरकार में भी अंतर्गत विवाद चल रहे है. इसके अलावा कांग्रेस इस समय शिवसेना से नाराज चल रही है. वहीं शिवसेना भी महाविकास आघाडी सरकार में नाराज है, ऐसे अनेक खबरें लगातार सामने आ रही है. जिसके मद्देनजर राकांपा सुप्रीमो शरद पवार व मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के बीच निश्चित तौर पर किन मसलों को लेकर चर्चा हुई और अब शरद पवार द्वारा राष्ट्रवादी पार्टि के मंत्रियों की बैठक में क्या निर्देश दिये जाते है, इसे लेकर काफी उत्सूकता देखी जा रही है. वहीं सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच अब तक हुए कामों की समीक्षा करने को लेकर बैठक हुई है और इसी विषय को लेकर आगामी दिनों में राकांपा के मंत्रियों व विधायकों की बैठक होगी.
बता दें कि, विगत दिनों राकांपा सुप्रीमो शरद पवार पर ब्रीच कैण्डी अस्पताल में दो शल्यक्रियाएं हुई थी. जिसके पश्चात कुछ दिन विश्राम करते हुए पवार एक बार फिर सक्रिय हो गए है और विगत कुछ दिनों के दौरान उन्होंने विभिन्न मसलों को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार के साथ पत्रव्यवहार भी किया है. साथ ही इन दिनों कई प्रतिनिधि मंडल उनसे अपनी समस्याओं को लेकर मुलाकात कर रहे है. इन सबके बीच बीमारी से ठीक होने के बाद शरद पवार पहली बार मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे से मुलाकात करने हेतु उनके सरकारी आवास ‘वर्षा’ बंगले पर पहुंचे. इस मुलाकात को लेकर इस समय राजनीतिक हलचले काफी तेज है.

Related Articles

Back to top button