महाराष्ट्र

बिहार में अपने दम पर चुनाव लडेगी राकांपा

सांसद प्रफुल्ल पटेल ने दी जानकारी, सेना के साथ युती पर साधा मौन

मुंबई/दि.१४ – राष्ट्रवादी कांग्रेस ने बिहार में अपने दम पर चुनाव लडने का निर्णय लिया है. इस आशय की जानकारी राकांपा नेता व सांसद प्रफुल्ल पटेल ने दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि, शिवसेना और राकांपा द्वारा बिहार में एकसाथ मिलकर चुनाव लडने की भले ही चर्चाएं चल रहीं है, लेकिन अब तक इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है. वहीं कांग्रेस व राजद के साथ मिलकर चुनाव लडने की भुमिका भी राकांपा ने स्वीकार की थी. जिसके लिए बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल, वरिष्ठ नेता अहमद पटेल व राजद के तेजस्वी यादव के साथ चर्चा भी की गई थी. लेकिन कांग्रेस की मानसिकता साथ मिलकर चुनाव लडने की नहीं दिखाई दी. ऐसे में अब राकांपा ने अपने दम पर चुनाव लडने का निर्णय लिया है.

शिवसेना ४० सीटों पर लडेंगी चुनाव बिहार विधानसभा चुनाव में शिवसेना ४० से ५० सीटों पर चुनाव लडेगी और वहां पर किसके साथ गठबंधन करना है यह अभी तय नहीं है. ऐसा शिवसेना नेता सांसद संजय राउत ने बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि, पप्पू यादव ने साथ मिलकर चुनाव लडने का प्रस्ताव दिया है.

Related Articles

Back to top button