महाराष्ट्र

महंगाई के विरोध में राकांपा का दो दिन राज्यभर में आंदोलन

जयंत पाटील ने दी जानकारी

मुंबई/दि.२ – घरेलू गैस, पेट्रोल, डीजल की दरवृध्दि व बढ़ती महंगाई के खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से राज्यभर मेंं दो दिन आंदोलन किया जाएगा. यह जानकारी राकांपा प्रदेशाध्यक्ष और जल संपदा मंत्री जयंत पाटील ने दी है. पाटील ने कार्यकताओं से कोरोना नियमों का पालन करते हुए आंदोलन करने कहा है. जयंत पाटील ने कहा कि केंद्र सरकार ने गृहिणियों के बजट में काफी बड़ा संकट लाया है. गैस सिलेंडर की दर 25 रुपए से बढ़ायी है. 20 दिनों पहले 809 रुपए दाम थे.जिसके चलते महीने में डेढ़ हजार रुपए सिलेंडर के लिये सामान्य नागरिकों को देने पड़ेंगे.जिसका निषेध करते हुए जयंत पाटील ने शुक्रवार 2 और शनिवार 3 जुलाई को दो दिन का राज्य के जिले व तहसील में आंदोलन करने की बात स्पष्ट की है.जयंत पाटील ने बताया कि मोदी की केंद्र सरकार व्दारा महंगाई व ईंधर दर बढ़ाने से गृहिणियों का बजट गड़बड़ाया है. जिससे जीये या मरे यह प्रश्न सर्वसामान्यों को सता रहा है

Related Articles

Back to top button