महाराष्ट्र

सर्वाधिक नगर पंचायतों पर राकां का परचम

भाजपा के नगरसेवकों की संख्या सबसे अधिक, कांग्रेस तीसरे, शिवसेना चौथे क्रमांक पर, नगर पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित

मुंबई दि.20 -राज्य के 106 नगर पंचायतों के चुनाव में सत्ताधारी महाविकास आघाड़ी के एकत्रित प्रयासों के बाद भी भारतीय जनता पार्टी ने फिर से एक बार सबसे बड़ी पार्टी के रुप में बाजी मारी है. नगरसेवक पद की 1649 जगहों में से घोषित हुए परिणामनुसार भाजपा ने करीबन 384 जगहों पर जीत हासिल की है. नगर पंचायतों के घोषित हुए 97 नगर पंचायतों में भाजपा ने 22 नगर पंचायतों पर अपना वर्चस्व रखा. राष्ट्रवादी ने 27, शिवसेना ने 17 तो कांग्रेस ने 21 नगर पंचायतों में सत्ता काबिज की.
नगरपंचायतों में राष्ट्रवादी कांग्रेस ने 344 तो शिवसेना ने 284 जगह पर जीत हासिल की. कांग्रेस को 314 जगह मिली. अपक्ष व अन्यों ने 206 जगह जीती. दो चरणों में यह चुनाव हुए. ओबीसी आरक्षण के बगैर दूसरे चरण का मतदान हुआ.विविध जिलों की 93 नगरपंचायतों की 336 जगहों के लिए एवं भंडारा व गोंदिया जिला परिषद की 23 एवं इसके अंतर्गत की पंचायत समिति के 45 जगहों के लिए मतदान हुआ.
वर्ष 2017 में हुए चुनाव की तुलना में भाजपा को 7 नगर पंचायतें गवानी पड़ी है. तो राष्ट्रवादी कांग्रेस ने ज्यादा करीबन 13 नगरपंचायतों पर जीत हासिल की है. महाविकास आघाड़ी के शिवसेना एवं कांग्रेस को मात्र राकां की तुलना में कम सफलता मिली है. विभागवार परिणाम के आंकड़ों को ध्यान में रखने पर कोकण को भाजपा को दो सीटों पर नुकसान सहन करना पड़ा है. तो राष्ट्रवादी को इतनी ही जगह पर लाभ हुआ है. इस चुनाव में सर्वाधिक नगरसेवक भाजपा के चुनकर आये फिर भी सर्वाधिक नगरपंचायत-पालिका मात्र राष्ट्रवादी के बाते में गई है.
राज्य में 2017 की तुलना में इस वर्ष के चुनाव में भाजपा को करीबन 7 नगरपंचायतें- पालिका का नुकसान होने का चित्र दिखाई दे रहा है. राष्ट्रवादी को 13 अधिक की नगरपंचायतों पर कब्जा करने में सफलता मिली है. नगरसेवकों की संख्या के बारे में शिवसेना चौथे क्रमांक पर है फिर भी 2017 की तुलना में सेना ने इस समय 3 नगर पंचायतें अधिक जीती है.

मराठवाड़ा पर भाजपा का वर्चस्व, खानदेश में राष्ट्रवादी आगे
देर रात तक मराठवाड़ा में 391 जगहों में से 298 जगहों का परिणाम घोषित हुआ. इनमें से भाजपा ने 83 तो राष्ट्रवादी ने 63 सीटें जीती. शिवसेना को 53 तो कांग्रेस को 62 सीटें मिली. अन्यों ने 38 जगह जीती.
खानदेश-उत्तर महाराष्ट्र की 153 जगहों में से सभी जगहों के परिणाम घोषित हुए. भाजपा ने 35 तो राष्ट्रवादी ने 42 जगह पर जीत हासिल की. शिवसेना को 42 तो कांग्रेस को 20 जगहों पर सफलता मिली. अन्यों ने 10 जगह जीती.

* विदर्भ में भाजपा का वर्चस्व- विदर्भ में 646 जगहों में से 562 जगहों का परिणाम घोषित हुआ है. इनमें भाजपा ने 161 तो राष्ट्रवादी ने 88 जगहों पर जीत हासिल की. शिवसेना को 71 तो कांग्रेस को 140 जगह मिली. अपक्ष व अन्य पार्टियों ने 102 जगह जीती.

Related Articles

Back to top button