महाराष्ट्र

शिर्डी संस्थान राकांपा व पंढरपुर देवस्थान कांग्रेस के पास

 महामंडल वितरण का समीकरण भी तय हुआ

  • समन्वय समिती की हुई बैठक

मुंबई/दि.23 – शिर्डी स्थित श्री साईबाबा संस्थान का अध्यक्ष पद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को तथा पंढरपुर स्थित श्री विठ्ठल-रूख्मिनी देवस्थान का अध्यक्षपद कांग्रेस को दिया जायेगा. वहीं मुंबई स्थित श्री सिध्दीविनायक मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष पद शिवसेना के ही पास बना रहेगा. इस आशय का निर्णय गत रोज ही महाविकास आघाडी की समन्वय समिती की बैठक में लिया गया. इसके साथ ही महामंडलों के वितरण का समीकरण भी तय किया गया.
बता दें कि, इससे पहले कांग्रेस-राकांपा आघाडी सरकार के कार्यकाल दौरान 15 वर्ष तक शिर्डी संस्थान का अध्यक्षपद कांग्रेस तथा पंढरपुर संस्थान का अध्यक्षपद राकांपा के पास था. इसमें पहली बार अदला-बदली की गई है. इसके अलावा शिर्डी संस्थान में कांग्रेस व राकांपा को 6-6 तथा शिवसेना को 5 विश्वस्त पद दिये जायेंगे. जिसके तहत संस्थान के अध्यक्ष पद पर कोपरगांव से राकांपा विधायक रहनेवाले आशुतोष काले व उपाध्यक्ष पद पर शिवसेना के पूर्व विधायक रविंद्र मिरलेकर की नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया है. वहीं पंढरपुर देवस्थान के अध्यक्ष व विश्वस्तों के नामों सहित इस पार्टी को कितने पद देने है, इसका फैसला विधानसभा अधिवेशन के बाद लिया जायेगा.
बता दें कि, राज्य में 150 महामंडल, प्रमुख समिती, प्राधिकरण व आयुक्तालय है. इन पर नियुक्ती करते समय शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस व कांग्रेस को दिये जानेवाले पदों का समीकरण भी तय कर लिया गया है. इसके तहत तीनों दलों को अपने-अपने पार्टी पदाधिकारियों के नाम तय करने होंगे. जिसके बाद जल्द ही समन्वय समिती की एक और बैठक लेकर उसमें इन नामों पर अंतिम मूहर लगायी जायेगी.
जानकारी के मुताबिक गत रोज हुई बैठक में शिवसेना की ओर से उद्योगमंत्री सुभाष देसाई, नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे, राकांपा की ओर से उपमुख्यमंत्री अजीत पवार व प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील तथा कांग्रेस की ओर से प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले, राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात तथा लोकनिर्माण मंत्री अशोक चव्हाण उपस्थित थे. इस बैठक में कुछ महामंडलों के वितरण को लेकर निर्णय लिया गया है. जिस पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री द्वारा लिया जायेगा. ज्ञात रहें कि, किस पार्टी के कितने विधायक है, उसके अनुसार महामंडलों के वितरण का निर्णय लिया जाता है.

Related Articles

Back to top button