महाराष्ट्र

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ना जरूरी

शरद पवार ने जनता से की अपील

  • राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का करें सहयोग

मुंबई/दि.८ – कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और लॉकडाउन को लेकर हो रहे विरोध को देखते हुए शरद पवार ने आज फेसबुक के जरिए राज्य की जनता को संबोधित किया. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि कोरोना की स्थिति को नियंत्रण में लाना जरूरी है. कोरोना की बढ़ते श्रृंखला को तोड़ना जरूरी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार को मिल कर लड़ने की जरूरत है. केंद्र सरकार राज्यों को पूरा सहयोग कर रही है.
पवार ने बताया कि केंद्रीय आरोग्य मंत्री से उनकी बात हुई है. पवार ने बताया कि मंत्री ने पूरी मदद करने का आश्वासन दिया है. इसी के साथ पवार ने कहा कि समाज के सभी वर्गों से विनती है कि राज्य सरकार जो प्रयत्न कर रही है, उसमे सहयोग करें. डॉक्टरोंं और नर्सों द्वारा काफी प्रयत्न किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें ये बात पता है कि दुकान और व्यपार बंद करने से काफी नुकसान हुआ है.
वहीं महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को भी राज्य में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी दर्ज की गई और पिछले 24 घंटे में वायरस के 59,907 नए केस सामने आए हैं. सिर्फ मुंबई में 10442 नए केस सामने आए हैं. महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर अब 31,73,261 पहुंच गया है, जबकि एक्टिव केसों की संख्या अब 5,01,559 तक पहुंच चुकी है.कोरोना संक्रमण का शिकार होकर अभी तक कुल 56,652 हजार लोग जान गंवा चुके हैं. 10 हजार से अधिक नए केस के साथ मुंबई कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4,83,042 पहुंच गया है. बता दें कि महाराष्ट्र के बीड जिले में कोविड-19 से जान गंवाने वाले आठ लोगों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किए जाने का मामला बुधवार को सुखिऱ्यों में बना रहा. ऐसा शहर के शवदाहगृह में जगह की कमी के चलते किया गया था. कोरोना से हो रही मौतों के चलते राज्य के कई इलाकों के शवदाहगृहों में काफी भीड़ बनी हुई है.

Related Articles

Back to top button