महाराष्ट्र

राज्य में नए महाविद्यालयों को मिली मंजूरी

पदवी पाठ्यक्रम की बढेगी सीटें,छात्रों को मिली राहत

मुंबईदि.८ – उच्च व तकनीकी विभाग की ओर से शैक्षणिक वर्ष २०२०-२१ के लिए राज्य के अकृषि विद्यापीठ के ४७ महाविद्यालयों को अंतिम मंजूरी दे दी गई है. जिससे पदवी प्रथम वर्ष पाठ्यक्रम की सीटें बढेगी. कला, वाणिज्य, विज्ञान संकाय के पारंपरिक पाठ्यक्रमों के साथ ही कुछ व्यवसायिक संकाय में प्रवेश लेने वाले छात्रों को राहत मिलने वाली है. यहां बता दे कि, विद्यापीठ अधिनियम के अनुसार नए महाविद्यालय शुरु करने के लिए विद्यापीठ संस्था की ओर से प्रस्ताव मांगे जाते है इन प्रस्ताव की छननी होने के बाद महाविद्यालय शुरु करने की सरकार की ओर से अनुमति दी जाती है. जिसके अनुसार इस बार उच्च व तकनीकी विभाग ने दो चरणों में नए ४७ महाविद्यालयों को अंतिम मान्यता दी है. इसे लेकर सरकारी आदेश भी पारित किया गया है. मान्यता दिए गए महाविद्यालयों में सबसे ज्यादा १३ महाविद्यालय मुंबई विद्यापीठ से संलग्रीत है इसके बाद संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ से संलग्रीत ९ महाविद्यालयों को मान्यता दी गई है. इनमें एक महिला महाविद्यालय का भी सामेवश है. डॉ. बाबासाहब आंबेडकर मराठवाडा विद्यापीठ, औरंगाबाद को ९, संत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ को ४, एसएनडीटी महिला विद्यापीठ के ३ महाविद्यालयों को मान्यता दी गई है. इसके अलावा शिवाजी विद्यापीठ अंतर्गत कोल्हापुर में २, सावत्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ अंतर्गत पुणे में ३, स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाडा विद्यापीठ नांदेड में १ और गोंडवाना विद्यापीठ अंतर्गत गडचिरोली में २ तथा अहिल्यादेवी होलकर सोलापुर विद्यापीठ अंतर्गत एक महाविद्यालय को मान्यता दी गई है. इन सभी महाविद्यालयों को कायम बिना अनुदानित तत्व पर मान्यता दी गई है. भविष्य में कभी भी अनुदान नहीं मांगने का शपथ पत्र देने के बाद मंजूरी देने के आदेश दिए गए है.

नए महाविद्यालयों की कुल संख्या

  • राज्य-                 महाविद्यालय-                             संख्या
  • मुंबई-                    मुंबई विद्यापीठ-                              १३
  • अमरावती –         संत गाडगेबाबा विद्यापीठ-                  ९
  • नागपुर-               संत तुकडोजी महाराज विद्यापीठ-      ४
  • गडचिरोली-          गोंडवाना विद्यापीठ-                          २
  • मराठवाडा-          डॉ. बाबासाहब आंबेडकर विद्यापीठ-    ९
  • कोल्हापुर-           शिवाजी विद्यापीठ-                            २
  • मुंबई-                  एसएनडीटी-                                     ३
  • मराठवाडा-          स्वामी रामानंद तीर्थ विद्यापीठ-          १
  • पुणे-                    सावित्रीबाई फुले विद्यापीठ-                ३
  • सोलापुर-            अहिल्याबाई होलकर विद्यापीठ-          १
    कुल महाविद्यालय -४७

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button