* बाजार में फिर उछाल
मुंबई/दि.29– शेयर बाजार में नई कंपनियों की दस्तक के लिहाज से गत सप्ताह सबसे दिलचस्प रहा. टाटा टेक्नॉलाजी समेत पांच कंपनियां कुल 7379 करोड रुपए जुटाने के मकसद से बाजार में उतरी थी. हालांकि निवेशकों ने 34 गुना ज्यादा यानी 2 लाख 49 हजार 884 करोड की बोली लगा दी. इसमें 72 प्रतिशत यानी 1 लाख 80 हजार 262 करोड की बोली म्यूचूअल फंड व एलआईसी जैसे संस्थागत निवेशकों ने लगाई. 16 प्रतिशत से ज्यादा बोली एनएचआई ने लगाई. रिटेल निवेशकों की भागीदारी 12 प्रतिशत से भी कम रही.
* पहले ही दिन 100 फीसद कमाई संभव
– टाटा टेक ने क्षमता से कम प्राईज बैंड रखा. संस्थागत निवेशक यह जानते है लिहाजा इसे हाथोंहाथ लिया. गांधार ऑयल और ईरेडा के प्राईज बैंड भी वाजिब है.
– 2 साल बाद आकर्षक कीमतों पर अच्छी कंपनियों की लिस्टिंग हो रही है. पांच में से चार कंपिनयों में बिजनेस ग्रोथ की जोरदार संभावना है.
– इनमें ज्यादातर कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग ईशू प्राईज से दोगुनी कीमत पर हो सकती है, यानी पहले ही दिन शत प्रतिशत कमाई.
* टारगेट से 70 गुना ज्यादा तक मिली बोली
आईपीओ प्राईज बैंड इश्यू साइज कुल बोली सब्सक्रिप्शन
टाटा टेक 475-500 3043 156325 69.43 गुना
ईरेडा 30-32 2150 58472 38.80 गुना
फ्लेअर राइटिंग 288-304 593 20454 49.28 गुना
गांधार ऑयल 160-169 501 13001 65.63 गुना
फेडबैंक एफएस 133-140 1092 1722 2.24 गुना
* रिटेल निवेशकों का दाव केवल 30 हजार करोड का
– इन पांच आईपीओ में रिटेल निवशेकों में करीब 30 हजार करोड, एचएनआई ने 40544 करोड और संस्थाओं ने 180262 करोड रुपए की बोलियां लगाई. कुल राशि 249884 करोड रुपए है.
– प्राइमरी मार्केट यानी आईपीओ बाजार में 3 साल बाद इतना उत्साह देखा गया है. इससे पहले 2020 में कई मौकों पर आईपीओ बाजार में ऐसी स्थिति बनी थी.
* टाटा टेक को अब तक सर्वाधिक आवेदन मिले
टाटा टेक 73.5
एलआईसी 73.4
रिलायंस पावर 48.0
ग्लेमार्क 39.5
एसबीआई कार्ड 39.0
देवयानी 38.4
लेटेंट व्यू 37.6
पारस डिफेंस 36.2
नायका 35.7
रोलेक्स 34.9