महाराष्ट्रमुख्य समाचार

मराठी में ली नए राज्यपाल ने शपथ

राजभवन में समारोह, बैस पदारुढ

मुंबई/दि.18 – महाराष्ट्र के नए राज्यपाल रमेश बैस ने आज पूर्वान्ह यहां राजभवन में मराठी में शपथ ग्रहण कर पदभार स्वीकार किया. बंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय गंगापुर वाला ने राज्यपाल को पद की शपथ दिलाई. इस समय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, विधानसभा अध्यक्ष एड. राहुल नार्वेकर, पर्यटन मंत्री मंगलप्रभाव लोढा सहित कई मान्यवर उपस्थित थे. भगतसिंह कोश्यारी के त्यागपत्र पश्चात रमेश बैस की नियुक्ति हुई है. छत्तीसगढ के लीडर रमेश बैस पहले झारखंड के राज्यपाल थे. वे त्रिपुरा के भी राज्यपाल रह चुके है. रायपुर से लोकसभा के लिए छह बार निर्वाचित बैस ने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री के रुप में कार्य किया हैं. उन्होंने कभी कोई चुनाव नहीं हारा. वे मध्यप्रदेश विधानसभा के भी सदस्य रहे हैं. लालकृष्ण आडवानी और सुषमा स्वराज से उनके अच्छे संबंध रहे हैं. सुषमा स्वराज उन्हें भाई मानती थी.

 

Related Articles

Back to top button