महाराष्ट्र

प्लास्टिक बंदी संदर्भ में नई मार्गदर्शक सूचनाएं

एक बार इस्तेमाल किये जाने वाले प्लास्टिक पर बंदी

मुंबई./दि.21- एक बार ही इस्तेमाल किए गए प्लास्टिक पर पूरी तरह से बंदी लाने की दिशा में और एक कदम आगे बढ़ाते हुए पर्यावरण मंत्रालय ने प्लास्टिक पॅकेजिंग बाबत नये मार्गदर्शक तत्व जारी किए हैं.
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने गुरुवार की देर रात ट्विटर द्वारा नये प्लास्टिक कचरा व्यवस्थापन (दुरुस्ती),नियम 2022 अधिसूचित किया. नये मार्गदर्शक तत्व प्लास्टिक के पर्यायों को गति देंगे, ऐसा भी उन्होंने इस समय कहा है. नये मार्गदर्शक तत्व तुरंत प्रभावी रुप से लागू होंगे.
चार श्रेणी में विभाजन
नये नियमों के अनुसार प्लास्टिक का चार श्रेणी में विभाजन किया गया है. पहली श्रेणी में घन प्लास्टिक, दूसरी श्रेणी में एक या अनेक स्तर वाले लचिले प्लास्टिक, प्लास्टिक शीट्स व प्लास्टिक शीट्स से बनाये गए कवर, थैलियां, प्लास्टिक थैलियां पाऊच, वहीं कम्पोस्टेबल प्लास्टिक से बनाई गई कॅरी बैग चौथी श्रेणी में आयेंगे.

Related Articles

Back to top button