महाराष्ट्र

एनएचएआई के टोल के लिए नई नीति 15 दिन में : गडकरी

मुंबई /दि.15– केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के टोल टैक्स को लेकर अगले 15 दिन में एक नई नीति घोषित की जाएगी. सोमवार को दादर पश्चिम में अमर हिंद मंडल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि नई नीति के तहत सैटेलाइट आधारित टोल सिस्टम लागू होगा. इससे राष्ट्रीय महामार्गों पर लगे कैमरे में वाहन के नंबर प्लेट का फोटो प्रणाली में कैद हो जाएगा. इसके बाद वाहन चालकों के बैंक खाते से राष्ट्रीय महामागों पर यात्रा आरंभ करने की जगह से लेकर सफर को खत्म करने की दूरी तक का टोल ऑनलाइन कट जाएगा. गडकरी ने कहा कि नई नीति लागू होने के बाद राष्ट्रीय महामार्गों पर टोल नाके नहीं रहेंगे. एनएचएआई के महामार्गों पर वाहन चालकों को कोई रोक नहीं सकेगा. गडकरी ने कहा कि मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि नई टोल नीति केवल राष्ट्रीय महामार्गों के लिए होगी. महाराष्ट्र सरकार के अधीन आने वाले राज्य महामार्गों के लिए नहीं होगी. गडकरी ने कहा कि एनएचएआई के मुंबई-गोवा महामार्ग को पूरा करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. लेकिन इस साल 2025 के जून तक मुंबई-गोवा महामार्ग का काम पूरा हो जाएगा.

Back to top button