महाराष्ट्र

एसटी के होटल हॉल्ट के संदर्भ में नई निती

परिवहन मंत्री ने की घोषणा

* यात्रियों की बढती शिकायतों पर दखल
मुंबई /दि.30- लंबी दूरी की यात्रा के दौरान राज्य परिवहन निगम की एसटी बसे रास्ते में पडनेवाले विविध होटलों या ढाबों पर रुकती है. जहां पर यात्रियों को चाय-नाश्ते व भोजन सहित प्राकृतिक विधियों के लिए समय दिया जाता है. परंतु कई होटलों पर रहनेवाले स्टॉपेज को लेकर यात्रियों की अच्छी-खासी शिकायतें प्राप्त हो रही थी. जिसमें प्रमुख तौर पर प्रसाधन गृह के साफसुथरे नहीं रहने, बांसी भोजन व नाश्ता परोसने, खाद्यपदार्थों की कीमते अनापशनाप रहने तथा होटल के मालिक व कर्मचारियों का व्यवहार ठीक नहीं रहने की शिकायते परिवहन मंत्रालय को प्राप्त हो रही थी. जिसके चलते अब एसटी बसों के होटल हॉल्ट हेतु होटल व ढाबों को अनुमति देते समय कडे नियमों पर अमल किया जाएगा, ऐसी घोषणा राज्य के परिवहन मंत्री व एसटी महामंडल के अध्यक्ष प्रताप सरनाईक द्वारा की गई है.
लंबी दूरी की यात्रा के दौरान एसटी बसे जिन होटलों व ढाबों पर रुकती है, वहां पर रहनेवाली असुविधाओं को लेकर यात्रियों की ओर से शिकायते मिलने पर अब संबंधितों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने के साथ ही उनके यहां रहनेवाले स्टॉपेज को रद्द करने हेतु नई निती पर अमल किया जाएगा. साथ ही जिस विभाग में एसटी बसों के स्टॉपेज रहनेवाले होटलों व ढाबों को लेकर शिकायते मिलेंगी, उस विभाग के नियंत्रक को भी जिम्मेदार मानकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का प्रावधान इस नई निती में किया जाएगा, ऐसी जानकारी भी परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक द्वारा दी गई है.

* कैशलेश मेडीक्लेम योजना
कर्नाटक परिवहन महामंडल की तर्ज पर रापनि के सभी कर्मचारियों को एक ही छत तले वैद्यकीय सेवा व सुविधा सहित वैद्यकीय जांच मिलने हेतु धर्मवीर आनंद दिघे के नाम पर कैशलेश मेडीक्लेम योजना शुरु करने का निर्देश भी मंत्री सरनाईक द्वारा एसटी प्रशासन को दिया गया है.

* विशेषज्ञों की जल्द नियुक्ति
एसटी प्रशासन की कार्यक्षमता को बढाने हेतु विविध क्षेत्रों के विशेषज्ञों की सलाह बेहद महत्वपूर्ण होती है. जिसके चलते एसटी महामंडल के अधिकारियों व प्रशासन का मार्गदर्शन करने हेतु निर्माण, यातायात, कामगार, आर्थिक व सूचना तकनीक क्षेत्र से एक-एक विशेषज्ञ की नियुक्ति जल्द ही एसटी महामंडल द्वारा की जाएगी, ऐसी जानकारी भी मंत्री प्रताप सरनाईक द्वारा दी गई है.

Back to top button