लासलगांव/दि.३ – विदेश से आयात कि हुई प्याज मुंबई में दाखिल हो रही है. साथ ही नई लाल प्याज की आवक में वृद्धि होने के कारण लासलगांव मंडी समिति में सोमवार की तुलना में मंगलवार को प्याज के दामों में गिरावट आई है. सर्वसाधारण दामों में 1200 रुपए व न्यूनतम 891 रुपए प्रति क्विंटल कि गिरावट आई.
इससे प्याज उत्पादक किसानों में चिंता का माहौल निर्माण हुआ है. प्याज के दामों को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार से विविध उपाय योजना की जा रही है. विदेशी प्याज भारतीय प्याज कि तुलना में बेस्वाद है, लेकिन यह प्याज मुंबई पहुंच गई है. नई प्याज मंडी में दाखिल हो रही है. इसका परिणाम अब दामों पर होने की बात व्यापारी कर रहे है.
मंगलवार को लासलगाव मंडी समिति में 450 वाहनों से 5100 क्विंटल प्याज कि आवक हुई, जिसे अधिकत्तम 5300 रुपए, औसतन 4100 रुपए और न्युनत्तम 1500 रुपए प्रति क्विंटल का दाम मिला. औसतन दामों में 1200 रुपए व न्युनत्तम दामों में 891 रुपए प्रति क्विंटल गिरावट होने की जानकारी लासलगाव मंडी समिति के सचिव नरेंद्र वाढवणे ने दी.