महाराष्ट्र

शादी-विवाह के लिए जारी हुए नए नियम

अगर नहीं पालन किया तो लगेगा जुर्माना

मुंबई/दि.२८-कोरोना की दूसरी लहर के कहर से सबक सीखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने साउथ अफ्रीका में पाए गए कोरोना के नए वेरिएंट से जुड़े खतरे को पहले ही भांप लिया है. साथ ही बिना समय गंवाए राज्य के लोगों के लिए नए प्रतिबंधों और नियमावली  की सूची जारी कर दी. यानी इस बार महाराष्ट्र ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन  के महाराष्ट्र में धमकने से पहले ही उससे निपटने की तैयारी कर ली है. शनिवारी को जारी गी गई नई नियमावली में उन लोगों के लिए सख्त संदेश हैं जो अब तक वैक्सीनेशन करवाने में टालमटोल करते हुए आए हैं.

महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइंस के मुताबिक शादी-विवाह या अन्य किसी भी तरह के कार्यक्रमों में आयोजन करने वाले, आयोजित कार्यक्रमों में अपनी सेवा देने वाले और कार्यक्रमों में मेहमान बन कर आने वालों का कंप्लीट वैक्सीनेशन होना जरूरी है. इसे यूं समझिए कि जिनके घर में शादी है उन दो परिवारों से जुड़े लोग, कैटरिंग वाले, लाइट और मंडप की साज-सज्जा करने वाले और इस कार्यक्रम में आने वाले सभी मेहमानों का कंप्लीट वैक्सीनेशन होना जरूरी है. यानी इन सभी लोगों के लिए यह जरूरी होगा कि वे वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हों.

कार्यक्रम के होस्ट हों या गेस्ट, वैक्सीनेशन मस्ट नॉट फॉरगेट

ऐसे ही नियम अन्य कार्यक्रमों पर भी लागू होंगे. यानी टिकट और बिना टिकट लिए आयोजित किए जाने वासे किसी भी कार्यक्रम के आयोजक और उस कार्यक्रम में अपनी सेवा देने वाले सेवक और कार्यक्रम में सहभागी होने वाले सभी लोगों का कंप्लीट वैक्सीनेशन होना जरूरी है. इसी तरह मॉल्स, रैली, सम्मेलनों में भी उन्हीं लोगों को एंट्री मिलेगी जिनका कंप्लीट वैक्सीनेशन हुआ हो, यानी जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली हो.

मुंबई लोकल ट्रेन की तरह अब बसों और टैक्सियों में सफर के लिए भी वैक्सीनेशन जरूरी

इसी तरह सार्वजनिक परिवहन सेवाओं जैसे बस, टैक्सी, ऑटो रिक्शा में यात्रा करने के लिए भी कंप्लीट वैक्सीनेशन होना जरूरी है. मुंबई लोकल ट्रेन में यात्रा करने के लिए तो कंप्लीट वैक्सीनेशन की शर्त पहले से ही लागू है. इन वाहनों और ठिकानों में एंट्री के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी किया गया यूनिवर्सल पास (https://epassmsdma.mahait.org  या telegram-MahaGovUniversalPass Bot) या वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पास में रखना जरूरी होगा. 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए स्कूल-कॉलेज या संबंधित संस्थाओं का फोटो आईडी रखना जरूरी होगा. जो लोग किसी मेडिकल कारण से वैक्सीन लेने में असमर्थ हैं, उन्हें इससे संबंधित कारणों को स्पष्ट करने वाला प्रमाणपत्र या संबंधित मेडिकल रिपोर्ट साथ रखना जरूरी होगा.

जिन लोगों का समाज में घुलना-मिलना नहीं है ऐसे लोगों, कार्यालयों और संस्थाओं और निजी वाहन सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए कंप्लीट वैक्सीनेशन की शर्तें खुले तौर पर तो लागू नहीं होगी लेकिन उन्हें कहीं ना कहीं कंप्लीट वैक्सीनेशन की जरूरत पड़ ही जाएगी. इस बात को ध्यान में रखते हुए ऐसे लोगों को भी सलाह दी गई है कि वे अपना वैक्सीनेशन जल्दी से जल्दी कंप्लीट करें.

महाराष्ट्र में अन्य देशों या राज्यों से आने वालों के लिए शर्तें

महराष्ट्र में अन्य देशों से आने वाले लोगों पर केंद्र सरकार की गाइडलाइंस लागू होंगी. अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के लिए या तो कंप्लीट वैक्सीनेशन हुआ होना जरूरी होगा या 72 घंटे के भीतर की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट होना जरूरी होगा.

किसी भी कार्यक्रम या सामारोह में उपस्थिति से जुड़े प्रतिबंध

किसी भी कार्यक्रम, सामारोह आदि में उपस्थिति या सिनेमाहॉल, नाटकघर, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम में  लोगों की मौजूदगी कुल क्षमता से 50 फीसदी तक होने की ही मंजूरी होगी. बड़े सामारोहों जैसे स्टेडियम में मैच जैसे कार्यक्रमों में क्षमता से 25 फीसदी लोगों की मौजूदगी को ही मंजूरी दी जाएगी. जैसे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंडिया न्यूजीलैंड मैच के लिए स्टेडियम की कैपेसिटी से 25 फीसदी लोगों को ही एंट्री की मंजूरी दी गई है. अगर किसी कार्यक्रम या सामारोह में लोगों की उपस्थिति एक हजार से अधिक की संख्या में होने वाली होगी तो पहले स्थानीय प्रशासन के आपदा प्रबंधन विभाग से उसकी अनुमति लेनी होगी.

आपदा प्रबंधन विभाग संबंधित कार्यक्रम में अपने ऑब्जर्वर को भेजेगा जो यह ध्यान रखेगा के कोरोना नियमों का पालन व्यवस्थित तरीके से हो. ऐसा ना होने पर आपदा प्रबंधन विभाग के निरीक्षक को यह अधिकार होगा कि वो कार्यक्रम को बंद करवा दे. इसके अलावा आपदा प्रबंधन विभाग के पास यह भी अधिकार होगा कि वह नियम की शर्तों को और कठोर करे लेकिन तय नियमों को हल्का करने का अधिकार आपदा प्रबंधन विभाग से जुड़े अधिकारियों को नहीं होगा. एक बार में 48 घंटे के लिए ऑर्डर दिए जा सकेंगे. उसके बाद भी अगर कार्यक्रम कायम रहता है तो फिर से इजाजत लेनी होगी वरना 48 घंटे बाद अपने आप समय खत्म समझा जाएगा. अगर तय समय के बाद भी बगैर इजाजत कार्यक्रम जारी रहता है तो भारी जुर्माना भरना पड़ेगा.

Back to top button