महाराष्ट्र

खेल प्रमाण पत्रों के लिए लायी जाएगी नई नियमावली

खेल मंत्री (Sunil Kedar) ने दी जानकारी

  • धांदलियां टालने का प्रयास

मुंबई/दि.28 – राज्य में फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर खिलाडी दिखाकर सरकारी सेवा का लाभ लेने के गंभीर मामले सामने आये है. इन मामलों पर रोक लगाने और भविष्य में ऐसे कोई भी मामले सामने न आये इसके लिए नई नियमावली तेैयार की जाएगी, ऐसी जानकारी खेल व युवक कल्याण मंत्री सुनील केदार ने दी.
राज्य के खेल विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन मंत्रालय में किया गया था. इस समय वे बोल रहे थे. इस अवसर पर खेल राज्यमंत्री आदिती तटकरे, खेल विभाग आयुक्त ओमप्रकाश बकोरिया सहित खेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. मंत्री केदार ने कहा कि राज्य में अब फर्जी प्रमाण पत्र देने का कोई भी साहस नहीं करेगा और कोई भी मांगने की हिम्मत नहीं कर पायेगा, ऐसी नियमावली तैयार की जा रही है. नौकरियों में प्रमाण पत्रों का लाभ लेते समय प्रमाण पत्रों की जांच पडताल करने के लिए प्रभावी उपाय योजनाएं की जाएगी. राज्य में बनाए जा रहे खेल संकुलों के लिए निधि वितरीत किया गया है. जिसके कार्य तत्काल शुरु किये जाए, कही पर भी जगह की समस्या निर्माण होेने पर संबंधित विभाग से संपर्क कर मार्ग निकाला जाएगा.

Related Articles

Back to top button