अमरावतीमहाराष्ट्र

बच्चू कडू के स्वास्थ्य सेवा की नई शुरूआत

123 मरीजों को चिकित्सा हेतु किया रेफर

चांदुर बाजार/दि.7 – पूर्व विधायक बच्चू कडू ने अपने स्वास्थ्य सेवा की नई शुरूआत करते हुए 123 मरीजों को नागपुर चिकित्सा के लिए रेफर किया. स्थानीय नगर परिषद उर्दू हाईस्कूल में राजमाता जिजाउ व सावित्रीबाई फुले की जयंती के उपलक्ष्य में प्रहार जनशक्ति पार्टी, जीवन आधार सामाजिक संस्था तथा शालिनीताई मेघे अस्पताल नागपुर के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में 576 नागरिकों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई. जिसमें 123 मरीजों को नागपुर नि:शुल्क चिकित्सा के लिए रेफर किया गया.
स्थानीय नगर परिषद उर्दू महाविद्यालय में आयोजित स्वास्थ्य महाशिविर व रक्तदान शिविर में डॉक्टरों की सलाह के अनुसार नि:श्ाुल्क चिकित्सा के लिए 123 मरीजों को रेफर किया गया. पूर्व विधायक बच्चू कडू की संकल्पना से प्रहार महिला संगठना, प्रहार सेवक की ओर से महा स्वास्थ्य शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में पूर्व विधायक बच्चू कडू, प्रहार जनशक्ति तहसील अध्यक्ष संतोष किटुकले, आबु वानखडे, जीवन आधार के संस्थापक अध्यक्ष जीवन जवंजाल, डॉ. अश्विनी रडके, अजय ठाकरे, सचिन खुले, नीलेश वाटाणे, मंजूषा बोडखे, नीता राउत, कविता किटुकले, स्टेला, छाया वाकोडे, शीतल निंभोरकर, माला गवली, योगिता तायडे, पदमा मेशकर, अनिता धाकडे, मुक्ता कुरवाडे, सुनीता तसरे, अनिता शिंगाडे, सुलक्षणा शिंदे सहित सैकडों प्रहार संगठना पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित.

Back to top button