नई अपारंपरिक ऊर्जा नीति उद्योग क्षेत्र के लिए पूरक
ऊर्जामंत्री डॉ. नितिन राउत (Nitin Raut) का प्रतिपादन
मुंबई/दि.21 – राज्य के सौर प्रकल्प के माध्यम से आगामी पाच वर्षो के लिए 17385 एमडब्लू बिजली निर्मिती का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें अपारंपरिक नीति राज्य के उद्योग क्षेत्र के लिए पूरक होगी और राज्य में आर्थिक क्रांति आएगी ऐसा प्रतिपादन राज्य के ऊर्जामंत्री डॉ. नितिन राउत ने व्यक्त किया. डॉ. नितिन राउत कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रिज (सीआयआय) द्वारा आयोजित वीडियो कॉनफ्रेसिंग के माध्यम से बोल रहे थे.
डॉॅ. नितिन राउत ने कहा कि राज्य की महाविकास आघाडी सरकार ने 7500 करोड रुपए का निवेश वाली नई अपारंपरिक नीति लायी है. यह नीति राज्य के उद्योग के लिए पूरक साबित होगी. राज्य के उद्योगों को बढाने में कारगर साबित होगी. ऊर्जा क्षेत्र बढाने के लिए सभी आगे आए ऐसा आहवान डॉ. नितिन राउत ने ऑनलाइन परिसंवाद द्वारा किया. वीडियों कॉनफ्रेसिंग द्वारा आनलाइन संवाद का आयोजन किए जाने पर डॉ. नितिन राउत ने सीआयआय का आभार व्यक्त किया.