महाराष्ट्र

नए मतदाता 24 अप्रैल तक कर सकते है पंजीकरण

आयोग की वेबसाइट और ऐप भी सुविधा

* विभिन्न उपक्रमों के आयोजन से जागरूकता
मुंबई/दि.6– लोकसभा आम चुनाव नजदीक है. इस चुनाव में नए मतदाता भी मतदान का अधिकार आजमा सकें इसके लिए 24 अप्रैल तक पंजीकरण कर सकते है. भारत चुनाव आयोग की  https://voters.eci.gov.in/ इस वेबसाइट पर तथा वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप द्वारा 18 साल पूर्ण होने वाले युवा अपने नाम का पंजीकरण कर सकते है, यह जानकारी मुंबई उपनगर के जिलाधिकारी तथा जिला चुनाव अधिकारी राजेंद्र क्षीरसागर ने दी है.

मुंबई उपनगर जिले में आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढें, इसके लिए जिला कार्यालय अंतर्गत विविध उपक्रम चलाये जा रहे है. मतदाता जागरूकता और सहभागिता कार्यक्रम स्वीप अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन जिले के चारों निर्वाचन क्षेत्र में किया जा रहा है. इसके लिए समन्वयक अधिकारी के रूप में डॉ.सुभाष दलवी काम देख रहे है. लोकतंत्र और भी सक्षम होने के लिए युवाओं का मतदान में ज्यादा से ज्यादा सहभाग बढना जरूरी है. मुंबई उपनगर जिले में 18 से 19 आयुगट के 63 हजार858 मतदाता है. नव मतदाताओं की संख्या बढने के लिए विविध उपक्रम चलाये जा रहे है. 24 अप्रैल तक ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन पद्धति से नाम दर्ज सकते है. 18 वर्ष की आयु पूर्ण करनेवाले युवाओं ने स्वयं आगे बढकर लोकतंत्र को मजबुत करने की इस प्रक्रिया में सहभागी होने का आह्वान जिला चुनाव कार्यालय और स्वीप कक्ष की ओर से किया गया है.

Related Articles

Back to top button