महाराष्ट्र

प्रदेश में चुनावी माहौल में प्रारंभ हुआ नया साल

पाच महापालिका, 200 नगरपालिका, 14 हजार ग्राप के चुनाव

मुंबई/दि.2 – प्रदेश में नए साल की शुरुआत चुनावी माहौल में हुई. 2021 में राज्य की 5 महापालिका, 200 नगरपालिका तथा 14 हजार ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव संपन्न करवाए जाएगें. 2020 में कोरोना महामारी के चलते महानगरपालिका, नगरपालिका तथा ग्रामपंचायतों के चुनाव स्थगित कर दिए गए थे. जिसमें अब राज्य चुनाव विभाग ने 14 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों के चुनावी कार्यक्रम घोषित किए है. इन ग्राम पंचायतों के लिए 15 जनवरी को चुनाव होगा.
उसी प्रकार कल्याण-डोंबिवली, नई मुंबई, कोल्हापुर, वसई-विरार तथा औरंगाबाद इन महापालिकाओं का कार्यकाल पिछले वर्ष ही समाप्त हो चुका था. जिसके लिए जाने वाले चुनाव कोरोना की पार्श्वभूमि के चलते रद्द कर दिए गए थे. जिसमें अब इन महापालिकाओं के भी चुनाव फरवरी में लिए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है. राज्य चुनाव आयोग द्वारा फिलहाल स्थिति का जायजा लिया जा रहा है. जल्द ही चुनाव को लेकर निर्णय लिया जा सकता है.
नवंबर व दिसंबर 2020 में 73 नगरपालिका तथा नगरपंचायतों का कार्यकाल समाप्त हुआ था. जिसमें अप्रैल व मई महीने में कुछ नगरपालिकाओं का कार्यकाल समाप्त हो चुका था. इन नगरपालिकाओं के भी चुनाव रद्द कर दिए गए थे. किंतु अब महापालिका चुनाव के साथ नगरपालिका तथा नगरपंचायतों के चुनाव संपन्न किए जाने के चिन्ह दिखाई दे रहे है. नवंबर, दिसंबर, जनवरी इन तीन महीनों में 175 नगरपालिका व नगर पंचायतों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. अक्तूबर या नवंबर के शुरुआत में यहां पर चुनाव का बिगुल बज सकता है.
महापालिका, नगरपालिका, ग्रामपंचायत, नगर पंचायत के साथ विधान परिषद स्थानीय स्वराज्य संस्था मुंबई की दो जगह तथा नागपुर, कोल्हापुर, सोलापुर, नगर, धुले-नंदुरबार, अकोला, वाशिम इस प्रकार से आठ निर्वाचन क्षेत्रों के भी कार्यकाल समाप्त होने पर है. जिसमें यहां पर भी चुनाव करवाए जाएगें. प्रदेश में नए साल की शुरुआत चुनाव से हुई है. जिसमें सभी राजनीतिक पार्टियां दौड-धुप करती दिखाई दे रही है.

Related Articles

Back to top button