महाराष्ट्र

पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस की खबरों को ACB ने किया खारिज

मुंबई/दि.27 – मुंबई के पूर्व पुलिस कमीश्नर परमबीर सिंह को लेकर (Param Bir Singh) मंगलवार को ये दावा किया जा रहा था कि उनके खिलाफ राज्‍य के एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो यानी एसीबी (ACB) ने दो लुकआउट सर्कुलर जारी किए हैं. लेकिन अब इस बात खंडन करते हुए ACB ने कहा है कि इस तरह की सभी खबरें गलत हैं. एसीबी की ओर से परमबीर सिंह के खिलाफ कोई लुकआउट नोटिस जारी नहीं किया गया है.
बता दें कि डेवलपर श्याम सुंदर अग्रवाल से 20 करोड़ रुपये की जबरन वसूली करने के लिए परमबीर सिंह, पांच अन्य पुलिसकर्मियों और दो अन्य लोगों के खिलाफ मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी.

  • ये पांच पुलिसकर्मी हैं शामिल

इस मामले में जिन पांच पुलिसकर्मियों को आरोपी बनाया गया है, उनमें पुलिस उपायुक्त (अपराध) अकबर पठान, निरीक्षक श्रीकांक शिंदे, आशा कोरके, नंदकुमार गोपाले और संजय पाटिल शामिल हैं.

  • अनूप डांगे ने भी परमीब सिंह पर लगाए थे आरोप

इसके अलावा पुलिस निरीक्षक अनूप डांगे ने आरोप लगाया था कि परमबीर सिंह के कहने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया था. जानकारी के अनुसार डांगे एक पब विवाद में शामिल कुछ लोगों का पक्ष लेने में नाकमयाब साबित हुए थे, इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया था. डांगे ने परमबीर सिंह पर यह भी आरोप लगाया था कि उन्होंने बाद में निलंबन रद्द करने के लिए दो करोड़ रुपये की मांग की थी.
इसी के ही साथ परमबीर सिंह अनुसूचित जाति और जनजाति (उत्पीड़न से निवारण) अधिनियम के तहत भी एक मामले का सामना कर रहे हैं. यह मामला पुलिस निरीक्षक अकोला के बी आर घडगे कि शिकायत पर इस साल अप्रैल में दर्ज किया गया था.

Related Articles

Back to top button