
मुंबई/ दि.१२ – पिछले कुछ दिनों से बारिश गायब हुई थी. किंतु रविवार को राज्य के अधिकांश हिस्से में बारिश ने हाजरी लगाई है. इस बीच आगामी पांच दिन कोकण, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाडा आदि हिस्से में अच्छी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. इस समय कुछ जगह मुसलाधार से अति मुसलाधार बारिश होगी, ऐसा मोैसम विभाग की ओर से बताया गया है. राज्य में आगामी पांच दिन अच्छी बारिश होगी. कोकण में रेड अलर्ट दिया गया है. जिसमें रत्नागिरी और सिंधुदूर्ग में अति मुसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है. इन दोनों जिले के कुछ हिस्सों में 210 मिमी तक बारिश की नोंद हो सकती है और आगामी तीन दिन 70 से 120 मिमी तक बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. मध्य महाराष्ट्र में पुणे, सातारा, सांगली, कोल्हापुर, नाशिक, धुलिया व नंदुरबार में आगामी पांच दिन बारिश अच्छी होंगी. मध्य महाराष्ट्र में कुछ जगह मुसलाधार बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. मराठवाडा में आगामी पांच दिन सभी जगह बारिश अपेक्षित है. कुछ जगह मुसलाधार बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है. जिसमें 70 मिमी से 120 मिमी तक बारिश बरसने का अनुमान है. जबकि कुछ जगह हल्की से मध्यम स्वरुप की बारिश अपेक्षित है. पश्चिम विदर्भ के जिलों में अच्छी बारिश का अनुमान नागपुर प्रादेशिक मौसम केंद्र की ओर से व्यक्त किया गया. जिसमें अकोला, वाशिम, बुलढाणा व यवतमाल जिले में आगामी चार दिन सभी ओर बारिश हो सकती है. जबकि अमरावती जिले के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया है. भंडारा, गोंदिया में कुछ जगह बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.