महाराष्ट्रमुख्य समाचार

दाभोलकर हत्याकांड की अगली सुनवाई 2 मार्च को

आज कोर्ट में हुआ क्रॉस एक्झामिनेशन

पुणे /दि.16- डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की जिस समय हत्या हुई, उस वक्त उनकी जेब में किस कमरे और किस अलमारी की चाभीयां थी, उस दिन सुबह लोंढे नामक पुलिस कर्मचारी घटनास्थल पर कैसे पहुंचा. घटनास्थल पर बरामद हुए कारतुस पर खडकी फैक्टरी का मार्ग दिखा, तो खडकी फैक्ट्ररी से यह गोली खडकी फैक्ट्ररी से मौके पर कैसे पहुंची, क्या इसकी जांच की गई. इन तमाम सवालों को लेकर आज पुणे की विशेष अदालत में दाभोलकर हत्याकांड की सुनवाई करते हुए क्रॉस एक्झामिनेशन की कार्रवाई पूर्ण की गई. इस समय बचाव पक्ष के वकील एड. वीरेंद्र इचलकरंजीकर ने डेक्कन पुलिस स्टेशन के तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एवं सेवा निवृत्त सहायक पुलिस आयुक्त मनोहर जोशी से जवाब-तलब किया. इस दौरान मनोहर जोशी ने ज्यादातर सवालों का जवाब ‘नहीं’ में दिया. वहीं सीबीआई के वकील प्रकाश सुर्यवंशी ने बताया कि, जोशी द्बारा जांच को कब हस्तांतरीत किया गया और कौन-कौन से दस्तावेज हस्तांतरण के समय सौंपे गए. साथ ही किन-किन लोगों के बयान लिए गए थे. इन बातों को लेकर क्रॉस एक्झामिनेशन पूरा हो चुका है तथा अब अगली सुनवाई 2 मार्च को होगी.

Related Articles

Back to top button