अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नवाथे मल्टीप्लेक्स में सुको की अगली सुनवाई 2 मई को

राज्य सरकार को दो सप्ताह का समय

* महाधिवक्ता मेहता ने की पैरवी
अमरावती/ दि. 26-नवाथे चौक के महापालिका के नवाथे मल्टीप्लेक्स निर्माण मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने देश के महाधिवक्ता तुषार मेहता की अपील स्वीकार करते हुए राज्य शासन को दो सप्ताह का समय प्रदा किया. इस मामले में आगामी सुनवाई अगली दो मई को रखी गई है. उल्लेखनीय है कि न्यायमूर्ति सूर्य कांत और न्यायमूर्ति एन कोटीश्वर सिंह के सम्मुख गत 24 मार्च को सुनवाई हुई. कोर्ट ने इस मामले में निर्देश देने हेतु राज्य सरकार को समय दिया है.
उल्लेखनीय है कि चर्चित नवाथे मल्टीप्लेक्स प्रकरण में आगामी सुनवाई के समय बडा निर्णय होने की संभावना जानकारों ने व्यक्त की है. यह भी बता दे कि बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ के 15 सितंबर 2023 आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गई है. ऐसे में राज्य सरकार को प्रतिवादी बनाया गया है. राज्य सरकार की ओर से देश के महाधिवक्ता तुषार मेहता सुको में प्रस्तुत हुए. उनकी विनती को सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने मान्य किया. जिसके अनुसार राज्य शासन अब निर्देश देगा. संबंधित परिसंपत्ति के बारे में राज्य शासन को निर्देश देने का अधिकार सुको ने मान्य किया है.

Back to top button