महाराष्ट्र

एनआईए ने सचिन वाजे समेत 10 आरोपियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

यूएपीए समेत कई धाराओं में बनाया आरोपी

मुंबई/दि.३- केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने मुंबई में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास से बरामद विस्फोटक मामले चार्जशीट दायर की है. एजेंसी ने सचिन वाजे समेत 10 आरोपियों के खिलाफ मुंबई की स्पेशल कोर्ट (Mumbai Special Court) में चार्जशीट (Charge sheet) दायर की है. एनआईए ने इन सभी पर कई धारों के साथ आर्म्स एक्ट और यूएपीए के तहत चार्जशीट दायर की ही.

इसी साल 24-25 फरवरी की दरमियानी रात मुंबई में एंटीलिया के पास लावारिस खड़ी एक स्कार्पियो कार से 20 जेलेटिन की छड़े बरामद हुई थी. 25 फरवरी को गामदेवी पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर तफ़्तीश शुरू की गई. इस स्कोर्पियो कार से धमकी भरा खत भी बरामद हुआ था. इसी दौरान पता चला कि जिस स्कार्पियो कार से ये जेलेटिन की छडे बरामद हुई हैं उसके चोरी होने की रिपोर्ट के विक्रोली थाने में दर्ज है.

सचिन वाजे समेत 10 लोग किए गए थे गिरफ्तार

जांच अभी चल ही रही थी कि स्कोर्पियो कार के मालिक हिरेन मनसुख  की लाश 5 मार्च को समुंद्र किनारे बरामद हुई थी. मामला बेहद पेचीदा था लिहाजा तफ़्तीश एनआईए को सौंपी गयी. तफ़्तीश के दौरान एनआईए ने इस मामले में मुंबई पुलिस के असिस्टेंट पुलिस इंसेक्टर सचिन वाजे समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया. सचिन वाजे के अलावा इस मामले में एनआईए ने नरेश रमणिकलाल, विनायक बालासाहेब, रियाजुद्दीन हिसामुद्दीन काज़ी, सुनील धर्मा माने, संतोष आत्माराम शेलार, आनंद पांडुरंग जाधव, सतीश तिरुपति मोठकुरी, मनीष वसंतभाई सोनी और प्रदीप हैं.

पकड़े जाने के डर से किया गया था मनसुख हिरेन का मर्डर

एनआईए की जांच में खुलासा हुआ है कि इस साजिश का पूरा प्लाट सचिन वाजे ने तैयार किया था और पकड़े जाने के डर से बाद में स्कार्पियो मालिक हिरेन मनसुख का भी कथित तौर पर मर्डर कर दिया था. इस मामले में एनआईए ने कई धारों के साथ आर्म्स एक्ट और यूएपीए में सभी 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की ही.

Related Articles

Back to top button