महाराष्ट्र

एनआईए को दोषारोपपत्र दायर करने के लिए मिला वक्त

बहुचर्चित उमेश कोल्हे हत्या कांड का मामला

मुंबई-/ दि.22  मुंबई की विशेष अदालत में अमरावती के बहुचर्चित उमेश कोल्हे के हत्याकांड में दोषारोपपत्र दायर करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को 90 दिन का अतिरिक्त वक्त दिया है.
एनआईए की ओर से इस बारे में सोमवार को आवेदन दायर किया गया था. जिसे अदालत ने मंगलवार को स्वीकार कर लिया. आवेदन में एनआईए ने दावा किया था कि, आरोपियों ने जांच के दौरान गुमराह किया है. इस वजह से दोषारोपपत्र दायर करने के लिए और बढाकर 90 दिन का समय दिया जाए. एनआईए आरोपियों के खिलाफ न सिर्फ ठोस व विश्वसनिय सबूत जुटाना चाहती है बल्कि मामले से जुडे सभी पहलूओं को जोडना भी चाहती है. इस मामले में अब तक इरफान शेख, सोहेब खान, मुद्दसर अहमद, आतिफ रसीद, युसूफ खान, अब्दुल तौफिक व शाहरुख खान पठान समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Back to top button