निसार तांबोली नागपुर के पुलिस सहआयुक्त और नुरुल हसन भंडारा के एसपी
लोहित मतानी का मुंबई तबादला

नागपुर/दि.23– सीआईडी के सहआयुक्त निसार तांबोली का नागपुर के पुलिस सहआयुक्त के रुप में और कुछ दिन पूर्व वर्धा से तबादला किए गए नुरुल हसन को भंडारा के एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. गृहविभाग की तरफ आईपीएस अधिकारियों के तबादलो की सूची गुरुवार को जारी की गई.
नागपुर के सहपुलिस आयुक्त अश्वती दोरजे का मुंबई तबादला हुआ था. लेकिन उनकी जगह किसी को नियुक्त न किए जाने से उन्हें कार्यमुक्त नहीं किया गया था. अब निसार तांबोली का इस पद पर तबादला हुआ है. भंडारा के पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी का मुंबई में सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कानून व सुव्यवस्था) पद पर तबादला किया गया है. यह पद रिक्त था. मतानी की जगह पर नुरुल हसन भंडारा के नए अधीक्षक होंगे. हसन इसके पूर्व वर्धा के अधीक्षक थे. 13 अगस्त को उनकी नई मुंबई में राज्य आरक्षित पुलिस बल गट क्रमांक 11 के समादेशक के रुप में नियुक्ति हुई थी. हसन और मतानी दोनों नागपुर में पुलिस उपायुक्त भी थे. इसके अलावा नंदूरबार में अप्पर पुलिस अधीक्षक रहे नीलेश तांबे का नागपुर के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य पद पर 13 अगस्त को तबादला हुआ था. उन्हें अब नागपुर में अपराध अन्वेषण विभाग के पुलिस अधीक्षक पद की जिम्मेदारी दी गई है.