
शिर्डी /दि.15– शिर्डी के साई बाबा के प्रति आस्था रखने वाली नीता अंबानी ने रविवार को शिर्डी के साई बाबा मंदिर पहुंची मुंबई के जीत के लिए उन्होंने साई बाबा से प्रार्थना की. शाम से लेकर रात दिल्ली की मैच समाप्त होने तक 4 घंटे वह मंदिर परिसर में ही डेरा जमाये बैठी थी.
रविवार की शाम नीता अंबानी ने शिर्डी पहुंचकर साई समाधी के दर्शन किये और धूप आरती में उपस्थित रही. इस अवसर पर उन्होंने अपने क्रिकेट टीम की नीले रंग की छाप साई समाधी पर अर्पित की. साथ ही द्वारका माई, गुरुस्थान मंदिर को भी उन्होंने भेंट दी. पश्चात उन्होंने साई बाबा के लेंडी बाग में दीप लगाया. रात 9.30 बजे के दौरान दिल्ली का मैच रोमांचक होने पर उन्होंने फिर से दीप जलाया. पश्चात उन्होंने फिर से समाधी मंदिर पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज की. पराजय की छाया में रही मुंबई टीम ने अंतिम क्षण में दिल्ली को पराजीत कर दिया. पश्चात 11 बजे के दौरान नीता अंबानी ने साई बाबा का आभार मानकर मंदिर परिसर छोडा. संपूर्ण मैच की जानकारी उन्होंनें मंदिर परिसर से ही दी. इसके पूर्व नीता अंबानी प्रत्येक महत्व के मैच के दिन शिर्डी पहुंचती है. लेकिन इस बार आईपीएल सत्र में उनका आना संभव नहीं हो पाया था. लगातार 4 पराजय के कारण निराश हुई मुंबई की टीम की जीत के लिए उन्होंने शिर्डी में आकर साई बाबा से प्रार्थना की. साई दर्शन के बाद साई संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोरक्ष गाडीलकर ने नीता अंबानी का सत्कार किया. इस अवसर पर उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी भीमराज दराडे, वंदना गाडीलकर, जनसंपर्क अधिकारी तुषार शेलके, संरक्षण अधिकारी रोहितदास माली आदि उपस्थित थे. इस भेंट के दौरान साई संस्थान के एक कर्मचारी के हृदय प्रत्यारोपण शस्त्रक्रिया की जानकारी उन्हें दी गई. नीता अंबानी ने तत्काल इस शस्त्रक्रिया का संपूर्ण खर्च करने का आश्वासन दिया.
* रोहित शर्मा को करो कैप्टन
साई मंदिर से बाहर निकलते समय नीता अंबानी से मिलने नागरिकों की भीड जमा हो गई थी. नागरिकों ने मुंबई टीम के जीत की नारेबाजी की. एक दर्शक ने इस दौरान नीता अंबानी से कहा कि, मैडम रोहित शर्मा को कैप्टन बनाओ. इस पर नीता अंबानी ने हाथ जोडते हुए कहा कि, सबकुछ बाबा की मर्जी पर है.