महाराष्ट्रमुख्य समाचार

नितेश राणे को हाईकोर्ट से मिली राहत

सोमवार को होगा जमानत पर फैसला

मुुंबई/दि.13- कणकवली के शिवसेना नेता संतोष परब पर जानलेवा हमला करने के मामले में भाजपा विधायक नितेश राणे पर अपराध दर्ज है. ऐसे में सिंधुदूर्ग पुलिस नितेश राणे को आज गिरफ्तार करनेवाली थी. किंतु उन्होंने गिरफ्तारीपूर्व जमानत के लिए हाईकोर्ट में गुहार लगायी. पश्चात हाईकोर्ट ने राणे को दी गई गिरफ्तारी पूर्व राहत को कायम रखा है. साथ ही इस मामले में अदालत द्वारा सोमवार को अपना फैसला सुनाया जायेगा, तब तक पुलिस द्वारा विधायक नितेश राणे को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता.

Back to top button