महाराष्ट्रमुख्य समाचार

नितेश राणे की कस्टडी और बढी

लता मंगेशकर के निधन से सुनवाई आगे टली

मुंबई/ दि.7– शिवसैनिक संतोष परब पर हमला करने के मामले में नितेश राणे को न्यायालयीन कस्टडी सुनाई गई. इसकी आज सोमवार के दिन सुनवाई होने वाली थी, मगर भारतरत्न लता मंगेशकर के निधन से राष्ट्रीय शोक घोषित कर छुट्टी घोषित की गई. उसके कारण आज होने वाली सुनवाई आगे बढ जाने के कारण नितेश राणे को और जेल में समय बीताना पडेगा.
पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक क्षेत्रों में यह मामला जमकर गुंज रहा है. इस मामले को लेकर राजनीतिक क्षेत्र में अलग चर्चाएं जोरों पर है. शिवसैनिक संतोष पर पर हमला करने के आरोप में नितेश राणे को बुधवार के दिन गिरफ्तार किया था. अदालत ने उन्हें दो दिन पुलिस कस्टडी सुनाई थी. विधायक नितेश राणे ने आत्मसमर्पणक करने में उन्हें न्यायालयीन कस्टडी सुनाई गई थी. जमानत के लिए आवेदन करने के बाद भारतरत्न लता मंगेशकर के निधन के बाद आज छुट्टी घोषित किये जाने के कारण न्यायालयीन कामकाज बंद है. इस वजह से नितेश राणे को फिर सलाखों के पीछे समय बीताने के लिए विवश होना पडा. नितेश राणे की नियमित जमानत पर कल मंगलवार को सुनवाई ली जाएगी.

 

Related Articles

Back to top button