महाराष्ट्रमुख्य समाचार

नितेश राणे की तबियत बिगडी

अस्पताल में भरती

* केंद्रीय मंत्री नारायण राणे निकले बेटे से मिलने
सिंधूदुर्ग/दि.5– इस समय न्यायिक हिरासत में रखे गये भाजपा विधायक नितेश राणे की तबियत बिगड जाने की वजह से उन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल में भरती कराया गया है. यह जानकारी मिलते ही उनके पिता तथा केंद्रीय मंत्री नारायण राणे कणकवली अपने आवास से सिंधूदुर्ग के जिला अस्पताल हेतु रवाना हुए. किंतु चूंकि इस समय नितेश राणे न्यायिक हिरासत में है. अत: किसी को भी उनसे मिलने की अनुमति नहीं है. ऐसे में नारायण राणे की अपने बेटे से मुलाकात हो सकती है अथवा नहीं, इसे लेकर संभ्रम देखा जा रहा है.
बता देें कि, कणकवली की सत्र न्यायालय ने गत रोज ही नितेश राणे को 18 फरवरी तक न्यायिक हिरासत के तहत रखे जाने का आदेश दिया था. जिसके बाद नितेश राणे के वकील ने उनकी तबियत खराब रहने का हवाला देते हुए उन्हें अस्पताल में रखे जाने की मांग की थी. जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया. वहीं जेल के डॉक्टरों ने भी नितेश राणे की तबियत वाकई खराब रहने की बात कही. ऐसे में उन्हें जेल से निकालकर जिला अस्पताल में भरती कराया गया.

Related Articles

Back to top button