नितिन गडकरी डॉ. पंजाबराव देशमुख पुरस्कार से सम्मानित
श्री शिवाजी शिक्षा संस्था का भव्य कार्यक्रम

* विधायक संजय खोडके और उत्कृष्ट किसान का भी सत्कार
अमरावती / दि. 22-देश के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को आज दोपहर यहां श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया. संस्थाध्यक्ष और पदाधिकारियों ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी को 5 लाख नकद, स्मृतिचिन्ह, मानपत्र और शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया. गडकरी ने पुरस्कार के 5 लाख सहित अपनी ओर से 20 लाख देते हुए 25 लाख रूपए में प्रत्येक वर्ष 5 किसानों को कृषि पुरस्कार से सम्मानित करने का अनुरोध शिवाजी संस्था से इस समय किया. उनकी घोषणा पर छत्रपति शिवाजी महाराज सभागार तालियों से गूंज उठा था.
मंच पर संस्थाध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, सांसद डॉ. अनिल बोंडे, बलवंत वानखडे, विधायक संजय खोडके, सुलभा खोडके, पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल, श्रीमती कमल गवई और आनलाइन रूप से वरिष्ठ नेता तथा सांसद शरद पवार भी विराजमान थे.
वंदना धोत्रे और वंदना वैद्य को पुरस्कार
राकांपा नेता शरद पवार द्बारा संस्था को दी गई निधि से दो महिला किसानों को उत्कृष्ट खेतीबाडी के लिए पुरस्कृत किया गया. उनमें पातुर तहसील की वंदना देवीदास धोत्रे को शारदा पवार उत्कृष्ट महिला किसान पुरस्कार स्वरूप में रूपए 111111 और स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र, भाउसाहब देशमुख पर जारी 125 रूपए का विशेष सिक्का, साडी ब्लाउज व शाल तथा श्रीफल प्रदान किए गये. ऐसे ही 51 हजार रूपए का विमला देशमुख कृषि निष्ठ महिला किसान पुरस्कार भंडारा जिले के महालगांव की वंदना राधेश्याम वैद्य को प्रदान किया गया.
खोडके का सत्कार
नव निर्वाचित विधायक संजय खोडके का भी इस समय शाल श्रीफल पुष्पगुच्छ व स्मृतिचिन्ह देकर सत्कार किया गया. उसी प्रकार मेडिकल कॉलेज की छात्रा मिथिला भालचंद्र कविश्वर और संस्कृति शैलेश राठोड को विमलाबाई देशमुख स्कॉलरशिप प्रदान की गई. कृषि शाखा की छात्रा वैष्णवी आदिनाथ मांडवटकर और वैष्णवी किसान कदम, समीक्षा दिलीप नागापुरे, धनश्री गजानन मुले को सावित्रीबाई फुले स्कॉलरशिप दी गई. माध्यमिक शाला के खिलाडी सौम्य राउत और छात्रा आयुषी धमेन्द्र दीवान को देशमुख क्रीडा रत्न से गौरवान्वित किया गया. राष्ट्रीय खेलों में दो गोल्ड मेडल और रजत पदक प्राप्त करनेवाली दीप्ती आशीष कालमेघ को संस्था द्बारा 3 लाख रूपए प्रदान किए गये.
प्रस्तावना और अध्यक्षीय संबोधन संस्थाध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने किया. संचालन डॉ. वर्षा चिखले और डॉ. मनीष गायकवाड ने किया. आभार कोषाध्यक्ष दिलीप बाबू इंगोले ने व्यक्त किया. डॉ. किशोर फुले ने मानपत्र वाचन किया. डॉ. राजेश उमाले के नेतृत्व में सांगलुदकर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत और गौरव गीत प्रस्तुत किए.
समारोह में उपाध्यक्ष गजाननराव पुंडकर, केशवराव मेतकर, कोषाध्यक्ष दिलीप इंगोले, कार्यकारिणी सदस्य हेमंत कालमेघ, प्राचार्य केशवराव गावंडे, प्रा. सुभाषराव बनसोड, डॉ. वि. गो. ठाकरे, प्राचार्य डॉ. अंबादास कुलट, नरेशचंद्र पाटिल, डॉ. पी.एस. वायाल, डॉ. अमोल महल्ले प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
पवार ने की गडकरी की प्रशंसा
कार्यक्रम में ऑनलाइन उपस्थित राकांपा वरिष्ठ नेता शरद पवार ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी के कार्यो की जी भरकर प्रशंसा की. उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं को शुभकामनाएं दी.
* देशमुख ने दी देश को दिशा
नितिन गडकरी ने इस समय कहा कि भाउ साहब देशमुख ने कृषि और शिक्षा क्षेत्र में समस्त भारत वर्ष को राह दिखाई. उनके नाम का पुरस्कार उन्हें और अधिक सत्कार्यो के लिए प्रेरित करेगा. गडकरी ने कहा कि वे विदर्भ को समृध्द देखना चाहते हैं. गडकरी ने कहा कि स्मार्ट शहरों की बजाय स्मार्ट देहातों की आज आवश्यकता है.