महाराष्ट्र

नितीन राऊत बनेंगे विधानसभा अध्यक्ष !

  • नाना पटोले के पास आयेगा सार्वजनिक बांधकाम विभाग

  • अशोक चव्हाण के खाते में फेरबदल होगा, ऊर्जामंत्री बनेंगे

मुंबई/दि.10 – नाना पटोले यह कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद पर नियुक्त किये जाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष पद पर कौन विराजमान होगा, इसे लेकर चर्चा शुरु थी. कांग्रेसी खेमे से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस में पिछले कुछ दिनों से पार्टी संगठन में व्यापक फेरबदल किये जा रहे है. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष रहने वाले नाना पटोले को इस्तीफा देने लगाया और उनपर प्रदेशाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी. अब विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए ऊर्जामंत्री नितीन राऊत का नाम सामने आ रहा है. नितीन राऊत के पास से ऊर्जामंत्री का पद निकालकर वर्तमान आघाडी सरकार ने सार्वजनिक लोकनिर्माण मंत्री रहने वाले अशोक चव्हाण को ऊर्जामंत्री बनाया जाएगा और प्रदेशाध्यक्ष बने नाना पटोले के पास सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.
कांग्रेस में पिछले कुछ दिनों से पार्टी संगठन में व्यापक फेरबदल किये जा रहे है. इसमें विधानसभा अध्यक्ष पद पर रहने वाले नाना पटोले पर प्रदेशाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बालासाहब थोरात ने प्रदेशाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी से उन्हें मुक्त करने की अपील पार्टी के हाईकमांड सोनिया गांधी से की थी. उसके बाद प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए अनेक नाम चर्चा में थे. नाना पटोले की प्रदेशाध्यक्ष पद पर नियुक्ति करने के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष पद पर कौन विराजमान होगा इसकी चर्चा शुरु है. इससे पहलेे नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले व ऊर्जामंत्री नितीन राऊत ने सोनीया गांधी से भेंट की है. जिससे पटोले व राऊत के विभागों में फेरबदल तो नहीं होगा, ऐसी चर्चा राजनीतिक खेमे में है. विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए पृथ्वीराज चव्हाण से लेकर तो के.सी.पाडवी के नाम की चर्चा शुरु थी. लेकिन अब प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के साथ ऊर्जामंत्री नितीन राऊत ने सोनीया गांधी से भेंट की. जिससे अब आने वाले दिनों में नितीन राऊत को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है, इस तरह की अटकले तेज हो चुकी है. वहीं नितीन राऊत के पास रहने वाला ऊर्जा विभाग अशोक चव्हाण को सौंपकर नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के पास सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, इस तरह की अटकले कांग्रेस के खेमे में जोर पकड रही है.

Back to top button