महाराष्ट्र

नीतीश कुमार तन से BJP के साथ हैं मन से हमारे

-शिवसेना सांसद संजय राउत

मुंबई/दि. 3 – संसद में अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा ना हो पाने का कारण पेगासस फोन हैकिंग प्रकरण बन रहा है. विपक्ष इस पूरे मामले की जांच करवाने की मांग कर रहा है. अब विपक्ष के सुर में सुर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिलाया है. उन्होंने भी पेगासस जासूसी कांड मामले में जांच की मांग की है. इस पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने उनकी तारीफ की है. संजय राउत ने नीतीश कुमार को एक आदर्श नेता बताया है. संजय राउत ने कहा है कि नीतीश कुमार तन से बीजेपी के साथ हैं, लेकिन मन से हमारे साथ हैं.
नीतीश कुमार ने कहा था कि पेगासस प्रकरण को लेकर मुझे उतनी ही जानकारी है, जितनी मैंने अखबारों में पढ़ी है. आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल गलत तरीके से हो सकता है, यह सबको पता है. लोगों की मोबाइल से हुई बातचीत टेप करने का प्रयास किया गया है तो इस मामले की जांच होनी चाहिए. यह बात नीतीश कुमार ने जनता दरबार में पत्रकारों से कही थी. शिवसेना सांसद संजय राउत ने अब उस पर अपनी टिप्पणी की है.

संजय राउत ने कहा, “मैं नीतीश कुमार का आभारी हूं. वे हमेशा से एक आदर्श नेता रहे हैं. आज वे तनसे सरकार के साथ हैं, मनसे हमारे साथ हैं. यह मैं जानता हूं. अगर वे कह रहे हैं कि पेगासस प्रकरण की जांच होनी चाहिए, तो वे वही कह रहे हैं जो विपक्ष कह रहा है. मोदी जी को कम से कम अब तो सुनना चाहिए.”
इस बारे में संयुक्त संसदीय समिति के माध्यम से जांच करवाने की विपक्ष की मांग पर सवाल किया गया तो नीतीश कुमार ने कहा, “संसद में क्या चल रहा है, उस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा ” पेगासस मामले में अगर किसी को कोई ठोस जानकारी है तो वो सरकार को दे. मुझे विश्वास है कि सरकार इस मामले को प्रामाणिकता के साथ जांच करवाएगी. नीतीश कुमार ने पत्रकारों से यह भी कहा था.

Related Articles

Back to top button