मुंबई/दि.29– देश में इलेक्ट्रीक दुपहिया को आग लगने की घटनाएं विगत दिनों सामने आयी. इन घटनाओं में अब तक 3 लोगों की मौत होने की जानकारी है. ऐसे में सरकार ने इलेक्ट्रीक वाहन कंपनियों को टू-व्हिलर के नये मॉडल लॉन्च करने पर बैन लगाने की खबर व्हायरल हुई थी. लेकिन इलेक्ट्रीक टू-व्हिलर के नये मॉडल के लॉन्चिंग पर किसी भी प्रकार की रोक नहीं लगाई गई है. इलेक्ट्रीक टू-व्हिलर के नये मॉडल के लॉन्चिंग पर बैन की खबर निराधार रहने का दावा पीआईबी द्बारा किया गया है. कंपनियों में तैयार होने वाले इलेक्ट्रीक टू-व्हिलर की संपूर्ण जांच होने के बाद ही उसे लॉन्च किया जाता है. इसलिए सरकार ने इलेक्ट्रीक टू-व्हिलर के नये मॉडल लॉन्च करने पर रोक लगाई होने की खबर निराधार रहने की बात सामने आई है.
एक न्यूज चैनल द्बारा देश में इलेक्ट्रीक दुपहिया की मांग बढने से केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रीक दुपहिया पर बैन लगाने का निर्णय लेने की खबर प्रसारित की थी. इस खबर में इलेक्ट्रीक दुपहिया को आग लगने की घटनाओं का हवाला दिया गया था. इन हादसों के मद्देनजर रास्ता यातायात मंत्रालय द्बारा दिल्ली में एक बैठक किये जाने का दावा किया गया था. लेकिन इलेक्ट्रीक वाहनों का लॉन्चिंग संपूर्ण जांच होने के बाद ही किया जाता है, ऐसा सरकार ने स्पष्ट किया है.