मुंबई/दि.2 – स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने कहा है कि, बालरोग विशेषज्ञों के टास्क फोर्स ने स्कूलों को खोलने के लिए स्कूली शिक्षा विभाग के मानक संचालन प्रक्रिया में कुछ संशोधन करने का सुझाव दिया है. जिसमें अभिभावकों और शिक्षकों को और जिम्मेदारी देने को कहा गया है. इसके तहत अभिभावकों और शिक्षकों के बीच जागरुकता फैलाने के लिए सेमिनार आयोजित करना होगा. गायकवाड ने कहा कि, आगामी समय में स्कूली शिक्षा विभाग और बालरोग विशेषज्ञों के टास्क फोर्स की बैठक होगी. इसके बाद ही स्कूलों को शुरु करने के बारे मेें अंतिम फैसला लिया जाएगा.