महाराष्ट्र

निजी अस्पतालों में ‘नो डिनायल पॉलिसी’

गर्भवती की मृत्यु बाबत दोषी पर कडी कार्रवाई

पुणे /दि.26– पुणे की गर्भवती की मृत्य प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए राज्य के सभी निजी अस्पताल के नियम और कडे करने का निर्णय सरकार ने लिया है. राज्य के सभी निजी अस्पताल में नो डिनायल पॉलिसी सख्ती की जाएगी. यह बात स्पष्ट करते हुए आपात वैद्यकीय सेवा किसी भी अस्पताल को ठूकराते नहीं आएगी, ऐसी जानकारी उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने शुक्रवार को दी. गर्भवती तनीषा भीसे मृत्यु प्रकरण की जांच पूर्ण हो गई है. दोषी पर कडी कार्रवाई करने का आश्वासन भी इस अवसर पर उन्होंने दिया.
पुणे के स्वास्थ्य विभाग के राज्य परिवार कल्याण भवन और प्रशिक्षण केंद्र की इमारत का भूमिपूजन शुक्रवार को अजीत पवार के हाथों हुआ. हिंदू हृदयसम्राट बालासाहब ठाकरे ‘आपला दवाखाना’ अंतर्गत नये 43 दवाखानों का इस अवसर पर उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर अजीत पवार बोल रहे थे. स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आंबिटकर, विधान परिषद की उपसभापति निलम गोर्‍हे, आरोग्य विभाग के आयुक्त आमगोथू श्री रंगा नायक सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे. पुणे की गर्भवती को समय पर उपचार न मिलने से उसकी मृत्यु हो गई, यह दिल दहला देने वाली घटना है. इस घटना के कारण गर्भवती के परिवार के साथ ही संपूर्ण समाज को आघात पहुंचा है. इस घटना के कारण स्वास्थ्य यंत्रणा की गलती और असंवेदनशीलता सामने आयी है. राज्य सरकार ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया है. उच्चस्तरीय जांच की गई है. राज्य सरकार को जांच की रिपोर्ट प्राप्त हुई. है. दोषी पर कार्रवाई की जाने वाली है. दोषी की तलाश करने के साथ ऐसी घटना भविष्य में घटित न होने के लिए सरकार स्वास्थ्य यंत्रणा में सुधार करने वाली है. सरकार रुग्ण सेवा के लिए धर्मदाय अस्पतालों को जमीन और अन्य सुविधा देती रहती है. इसके मुताबिक अस्पतालों में गरीब मरीजों के लिए बेड आरक्षित रखना आरक्षित है, ऐसा भी पवार ने कहा.

* सरकार ने लिया निर्णय
– निजी अस्पतालों पर कडे नियम किये जाएंगे.
– सभी निजी अस्पतालों में नो डिनायल पॉलिसीे सख्ती की होगी.
– गर्भवती के लिए विशेष हेल्पलाइन शुरु करेंगे.
– मरीजों की सहायता के लिए और मरीजों पर ध्यान रखने के लिए हेल्थ रिस्पान्स ट्रैकर की सुविधा शुरु की जाएगी.
– रैपिड रिस्पान्स टीम तैयार की जाएगी.

 

Back to top button