अमरावतीमहाराष्ट्र

बडे वाहनों को नो एन्ट्री, भरपूर साफसफाई

नागपुरी गेट थाने में रमजान पूर्व बैठक

* सीपी रेड्डी और आयुक्त कलंत्रे ने दिया भरोसा
अमरावती/ दि. 26– 1 मार्च से संभवत: शुरू हो रहे माहे रमजान उपलक्ष्य मंगलवार शाम नागपुरी गेट थाना परिसर में पुलिस प्रशासन और मनपा प्रशासन सहित सामाजिक कार्यकर्ताआेंं, शांति समिति सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें लोगों को पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि आशंका को टालने बडे वाहनों की शाम के बाद एन्ट्री प्रतिबंधित की जायेगी. उसी प्रकार संपूर्ण मुस्लिम बहुल बस्तियों में दैनंदिन साफसफाई का काम भी बढिया होगा. ऐसे ही क्षेत्र में भरपूर दबाव की बिजली सप्लाई सुनिश्चित होगी.
बैठक में सीपी नवीनचंद्र रेड्डी, मनपा प्रशासक और आयुक्त सचिन कलंत्रे, डीसीपी सागर पाटिल, थानेदार हनुमंत उर्ला गोंडावार और अन्य अफसरान मौजूद थे. लोगों ने बिजली सप्लाई से लेकर साफ सफाई के मुद्दे तक उपस्थित किए. उसी प्रकार इफ्तार के समय सडकों पर भारी भीड होने और यातायात बाधित होने की समस्या पर भी ध्यान दिलाया. ऐसे में सीपी रेड्डी ने पंडाल लगाकर, चौक- चौक में माइक आदि से बेहतरीन प्रबंधन का वादा किया. उसी प्रकार रमजान दौरान शाम के वक्त बडे वाहनों की आवाजाही रोकने की भी बात कही.
बैठक में अबरार अहमद अख्तार, अ. रफीक, रमेश आठवले, शेख शफी शेख हफीज, शफीक राजा, मुख्तार सौदागर, हाफीज अजहर खां, शेख जमील शेख जब्बार, अशफाक अहमद, शेख तौसीफ, अनवर खान, हाफीज अशफाक शेख, शेख काशीफ, सै. रिजवान अहमद, शेख नदीम, सै. रेहान, याकूब शाह, शेख आरीफ, मेहमूद खान, दौलत खान, शहजाद अनीस खान, रहमत खान, हाजी रम्मू सेठ, काजी अहाद अली, अशरफ पठान, मौलाना जुबेर खान, अजहर मंसूरी, हाजी इरफान खान बिल्डर, मो. रियाज, साउत इबाद खान, शेख हमीद, समीर अहमद, इकबाल साहिल, शेख नौशाद, अजहर अली, नदीम अहमद, शेख फारूक, सोनू, हारून खान, एड. अहमद, मो. शकील, अब्बू भाई मौजूद थे.

Back to top button