महाराष्ट्र

मंत्रालय में दलालों को ‘नो एंट्री’

दलालों की गतिविधियों पर ‘एआई’ की नजर

* प्रवेश के लिए नई पद्धति पर होगा अमल
* काम के मुताबिक अलग-अलग मंजिलों की जारी होगी पास
मुंबई /दि.4- मंत्रालय में दलालों की आवाजाही को रोकने के साथ ही किसी एक काम के लिए आकर पूरा दिन मंत्रालय में अपनी मनमर्जी से इधर उधर घूमने वालों पर भी अब अंकुश लगाया जाएगा. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अध्यक्षता के तहत गत रोज मंत्रालय में हुई बैठक में मंत्रालय प्रवेश को लेकर नई पद्धति को अमल में लाने का निर्णय लिया गया है. जिसके चलते मंत्रालय की जिस मंजिल पर और जिस विभाग में काम है. अब उसी स्थान तक जाने की पास आगंतुकों को दी जाएगी. जबकि इस समय केवल एक पास हासिल करते हुए मंत्रालय में पूरे दिनभर कही पर भी घुमा जा सकता है. लेकिन अब ऐसा नहीं किया जा सकेगा. क्योंकि अब मंत्रालय में प्रवेश हेतु निश्चित मंजिल, निश्चित विभाग और निश्चित समय के लिए ही प्रवेश की पास जारी की जाएगी.

* इन मुद्दों का क्या होगा?
– अक्सर ही विधायकों के साथ उनके 10-12 कार्यकर्ता मंत्रालय में घूस जाते है और विधायक भी सुरक्षा रक्षकों के साथ डांट-डंपट करते हुए अपने विधायकों को अपने साथ मंत्रालय के भीतर लेकर जाते है.
– इसी तरह मंत्रालय के अधिकारियों तथा मंत्रियों के पीए व पीएस के साथ विशेष संबंध रहने वाले दलाल भी पास मैंनेज कर मंत्रालय में सहज तरीके से पहुंच जाते है.
– ऐसी बातों पर प्रवेश हेतु नई पद्धति को अमल में लाते समय कैसे नियंत्रित किया जाएगा. यह फिलहाल सबसे बडा सवाल है.

* सर्वसामान्य नागरिकों के मंत्रालय में रहने वाले काम भविष्य में भी जरुर होंगे. लेकिन जो काम जिलाधीश कार्यालय व अन्य कार्यालयों में हो सकते है. ऐसे कामों के लिए मंत्रालय में आने की जरुरत नहीं पडेगी. इसके साथ ही मंत्रालय में घूमने वाले दलालों पर एआई तकनीक के जरिए कडी नजर रखी जाएगी और ऐसे लोगों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया जाएगा.
– देवेंद्र फडणवीस,
मुख्यमंत्री.

Back to top button