महाराष्ट्र

कोरोना मरीजों को बांटी जाने वाली सामग्री पर जीएसटी नहीं

आईएएस डॉ. हर्षदीप कांबले को सौंपी जवाबदारी

मुंबई/दि.8 – कोरोना पडितों को दान देने राहत सामग्री के आयत में होने वाली परेशानियो को रोकने के लिए आईएएस डॉ. हर्षदीप कांबले को नोडल अधिकारी के रुप में नियुक्त किया गया है. केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमितों की सहायता के लिए बांटी जाने वाली सामग्री पर केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) न लगाने का फैसला किया है और नोडल अधिकारी डॉ. कांबले को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि राहत सामग्री बिना किसी परेशानी के जल्द पहुंंच सके.
डेवलपमेंट कमिशनर ऑफ इंडस्ट्रीज के पद पर तैनात कांबले को राज्य सरकार ने यह अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है. जरुरत पडने पर कांबले को फोन नंबर-022-22028616/22023584 पर संपर्क किया जा सकता है. राहत सामग्री आयत के लिए नोडल अधिकारी डॉ. हर्षदीप काबंले को प्रमाणपत्र देने का अधिकार है. इसके लिए संस्थान के पंजीकृत होने, खरीददारी का बिल देने, पैकिंग की जानकारी देने, कार्गो की जानकारी देने और दानदाता के बारे में जानकारी देना जरुरी होगा.

Related Articles

Back to top button