महाराष्ट्र

राज्य में आक्सीजन की कमी के कारण किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई

महाराष्ट्र के स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे के कथन

पुणे/दि.२४ – महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने आज कहा कि कोविड -१९ की दूसरी लहर के दौरान राज्य में चिकित्सकीय ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पडा था. लेकिन इसके कारण किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई.
टोपे ने नैशनल कोल्ड चेन अनुसंधान केन्द्र के एक छात्रावास के उद्घाटन के अवसर पर यह बात कही. उन्होंने कहा कि राज्य में चिकित्सकीय ऑक्सीजन की कमी के कारण कोविड-१९ के किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई. ऐसी मौते देश के अन्य राज्यों में हो सकती है. गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने मंगलवार को संसद में कहा था कि महामारी की दूसरी लहर के दौरान किसी भी राज्य में ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई.
टोपे ने कहा कि राज्य में प्रतिदिन कोविड-१९ रोधी टीके के करीब ३.५ लाख डोज लगाए जा रहे है. जबकि उसकी क्षमता एक दिन में टीके के १० लाख डोज लगाने की है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा मैं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया से मुलाकात कर महाराष्ट्र के लिए टीके के और अधिक डोज की मांग करूंगा.

Related Articles

Back to top button