महाराष्ट्रमुख्य समाचार

राणा के साथ खार नहीं, सांताक्रुज थाने के लॉकअप् में हुई थी बदसलूकी

एड. रिजवान मर्चंट ने जारी किया स्पष्टीकरण

मुंबई/दि.27– गत रोज मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पाण्डेय द्वारा ट्विटर पर 12 सेकंड का वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि, सांसद नवनीत राणा द्वारा उन्हें व उनके पति को खार पुलिस स्टेशन में पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने पश्चात प्रताडित किये जाने का आरोप पूरी तरह झूठा है. जिसके पश्चात मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पाण्डेय द्वारा सामने लाये गये 12 सेकंड के वीडियो को राणा के वकील एड. रिजवान मर्चंट ने गुमराह करने का प्रयास बताते हुए कहा कि, यह वीडियो उस समय का है, जब राणा दम्पति को उनके आवास से गिरफ्तार करते हुए खार पुलिस थाने में लाया गया था. लेकिन राणा दम्पति को सांताक्रूझ पुलिस की कस्टडी में ले जाये जाने के बाद रात करीब 1.30 बजे के आसपास प्रताडित किया गया. ऐसे में मुंबई पुलिस आयुक्त पाण्डेय द्वारा ट्विटर पर शेयर किये गये मात्र 12 सेकंड के वीडियो का कोई औचित्य नहीं है.
बता दें कि, मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडेय ने मंगलवार को ट्वीट किया था, इसमें राणा दंपती चाय पीते दिख रहे हैं, जबकि उनके सामने टेबल पर पानी की बोतलें रखी हैं. 12 सेकंड के इस विडियो को ट्वीट कर पांडेय ने लिखा था, क्या इस पर हमें और भी कुछ कहने की जरूरत है. इस विडियो के ट्वीट किए जाने के कुछ घंटों बाद मंगलवार को ही राणा दंपती ने अपने वकील रिजवान मर्चेंट के माध्यम से एक स्पष्टीकरण जारी किया और दावा किया कि शनिवार को उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा उन्हें सांताक्रुज पुलिस स्टेशन के लॉकअप में रखा गया था, जहां उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया था. वह लॉकअप सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में है, न कि खार पुलिस स्टेशन में. वहीं मुंबई के पुलिस आयुक्त ने खार पुलिस स्टेशन का सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए अपने ही हाथों खुद की पीठ को थपथपाने का काम किया है. जिसका कोई औचित्य नहीं है.

Related Articles

Back to top button