महाराष्ट्रमुख्य समाचार

राज्य में अगले दस दिन तक मान्सून नहीं

सोमवार को मान्सून पहुंच सकता है केरल में

* मान्सून के आगे बढने की रफ्तार है सुस्त
पुणे/दि.28- मौसम अनुकूल रहने के चलते अगले दो से तीन दिनों के दौरान मान्सून का केरल में आगमन हो सकता है. लेकिन यहां से मान्सून के आगे बढने की रफ्तार थोडी सुस्त रह सकती है. जिसके चलते राज्य को अगले कम से कम दस दिन तक मान्सून का इंतजार करना पडेगा. इस आशय की संभावना भारतीय मौसम विभाग द्वारा जताई गई है.
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक जून माह के पहले सप्ताह तक केरल के उत्तरी क्षेत्रों में भी मौसम बारिश होने की कोई संभावना नहीं है और महाराष्ट्र में सर्वसाधारण तारीख से पहले मान्सून के पहुंचने की संभावना भी बेहद कम है. मौसम विभाग ने इस वर्ष 27 मई को यानी सामान्य की तुलना में पांच दिन पहले मान्सून के केरल पहुंचने की संभावना जताई थी. वहीं अब मौसम विभाग द्वारा दी गई नई जानकारी के मुताबिक अरब सागर में पश्चिमी दिशा से बहनेवाली मौसमी हवाओं का जोर बढ रहा है और उनकी उंचाई भी बढती दिख रही है. जिसकी वजह से केरल के तटिय क्षेत्रों के आसपास आसमान पर बादलों का जमघट लगना शुरू हो गया है. केरल के साथ ही लक्षद्वीप के आसपासवाले क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों के दौरान मान्सून प्रगती कर सकता है. चार सप्ताह के विस्तारित अनुमान के मुताबिक 7 जून के बाद अरब सागर से आ रही हवाओं की दिशा पश्चिम-नैऋत्य की ओर होने की संभावना है. जिसके चलते 26 मई से 8 जून की कालावधि के दौरान केरल से महाराष्ट्र तक तटिय इलाकों में औसत से कम बारिश हो सकती है. किंतु समूचे महाराष्ट्र में मान्सून को पूरी तरह से सक्रिय होने में कम से कम दस दिन का समय लग सकता है. हालांकि इस दौरान राज्य के कई इलाकों में दोपहर बाद मौसम आंशिक रूप से बदरिला हो सकता है. साथ ही 30 मई से कोंकण, मध्य महाराष्ट्र तथा मराठवाडा के कुछ इलाकों में बिजली की तेज गडगडाहट के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग द्वारा रत्नागिरी, सिंधुदूर्ग, कोल्हापुर, सातारा, सांगली, सोलापुर, परभणी, बीड, हिंगोली, लातूर व उस्मानाबाद आदि जिलों में कुछ स्थानों पर तेज गडगडाहट के साथ पानी बरसने का अनुमान जताया गया है.

Related Articles

Back to top button